हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सीएम ने सिरसा के छात्र से फोन पर की बात, जानें क्या कहा

शुक्रवार देर रात हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सिरसा जिले के रहने वाले सुरेंद्र गर्ग नाम के छात्र से फोन पर बातचीत की. सुरेंद्र ने बताया कि पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनके पास सीएम की फोन कॉल आई है.

haryana cm phone call to student
haryana cm phone call to student

By

Published : Apr 22, 2023, 7:31 PM IST

सिरसा: शुक्रवार देर रात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा जिले के युवक की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. गुंसाइआना गांव सिरसा के छात्र के पास सीएम खट्टर ने रात 9 बजे के करीब फोन किया. इस दौरान सीएम ने सुरेंद्र नाम के छात्र को एमबीए की किताबें दिलाने का वादा किया. इसके साथ सीएम मनोहर लाल ने गुंसाइआना गांव के जिम की स्थिति सुधारने के लिए एक लाख रुपये देने का आश्वासन दिया.

सीएम ने जब छात्र को किया फोन: दरअसल सुरेंद्र गर्ग नाम के छात्र ने सीएम खट्टर को पोर्टल शिकायत दी थी कि उनके गांव गुंसाइआना में जिम की हालत खस्ता है, साथ में लाइब्रेरी में किताबों का अभाव है. इसी शिकायत पर सीएम मनोहर लाल ने सिरसा के छात्र सुरेंद्र से फोन पर बातचीत कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. सीएम खट्टर छात्र सुरेंद्र के बीच करीब तीन मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान सीएम ने छात्र से परिवार और गांव के लोगों का हालचाल पूछा.

समस्या के समाधान का दिया आश्वासन: मनोहर लाल ने छात्र सुरेंद्र को बताया कि उनके गांव में लाइब्रेरी का निर्माण चल रहा है. जल्द ही उसमें किताबें भी भेज दी जाएंगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छात्र सुरेंद्र गर्ग से पूछा कि आप किस नेता को जानते हो. इस पर सुरेंद्र गर्ग ने कहा कि मैं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा को जानता हूं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल कांडा जी को मेरी नमस्ते कहना. इसके बाद सीएम ने फोन पर सुरेंद्र को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया.

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 128 बसों की सौगात, प्रदेश में जल्द लाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

सिरसा के गुंसाइआना गांव के करने वाले सुरेंद्र IMIMS विश्वविद्याल मुंबई से MBA की पढ़ाई कर रहा है. सुरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री से हुई बातचीत उसके लिए बहुत खास है. उसे पहले तो यकीन नहीं हुआ कि सीएम की कॉल उसके पास आई है. पहले तो सुरेंद्र को लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है. जब सीएम ने उसकी शिकायत के बारे में बताया तो उसकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा. सुरेंद्र ने कहा कि सीएम के साथ बाचीत का पल वो हमेशा याद रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details