हरियाणा

haryana

सिरसा में कष्ट निवारण समिति की बैठक: कृषि मंत्री ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के दिए आदेश

By

Published : May 25, 2023, 4:17 PM IST

वीरवार को सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की. इस दौरान उन्होंने 15 में से 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया. साथ में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए.

haryana agriculture minister jp dalal
haryana agriculture minister jp dalal

सिरसा पंचायत भवन में वीरवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की. इस बैठक में कृषि मंत्री एक्शन मोड में नजर आए. दरअसल बैठक में एक शख्स ने मंत्री जेपी दलाल के सामने चौपटा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. जिस पर सुनवाई करते कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए. मंत्री को वन विभाग के रेंजर के खिलाफ गलत तरीके से कई पेड़ कटवाने की शिकायत मिली थी.

शिकायत पर सुनवाई करते हुए जेपी दलाल ने रेंजर को सस्पेंड करने के आदेश दिए. आज मासिक बैठक में 15 शिकायतें सुनी गई. जिसमें से 11 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया, बाकि बची चार के समाधान के लिए अधिकारियों तय समय पर समाधान करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थियों को 1 करोड़ से ज्यादा की राशि प्रदान की गई है. सिरसा जिला झींगा मछली पालन की खेती करने में देश में बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि मछली पालन के प्रति युवा अग्रसर होंगे, तभी सिरसा में बेरोजगारी खत्म होगी. उन्होंने कहा कि सिरसा में झींगा मछली पालन का सेंटर बनेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती. जब भी हमारे पास कोई शिकायत आती है, तो उस पर कार्रवाई जरूर की जाती है. इसके साथ ही हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को ड्रोन से खेतों में पेस्टीसाइड का छिड़काव करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. सस्ते दामों पर किसानों को सब्सिडी में ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोजगार मंत्री का बड़ा बयान, कहा- गठबंधन का कोई भी विधायक कांग्रेस के संपर्क में है तो नाम सार्वजनिक करें

उन्होंने कहा कि अब किसानों को हाईटेक बनाया जाएगा. ड्रोन से छिड़काव करने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पेस्टीसाइड का छिड़काव करते समय कई बार किसान दुर्घटना का शिकार हो जाते थे, लेकिन ड्रोन सिस्टम से छिड़काव की पद्ति से किसान इस दुर्घटना से बच सकेंगे. पहले किसानों को ड्रोन चलाने का लाइसेंस दिया जाएगा. लाइसेंस लेने के बाद किसानों को पोर्टल पर ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पहली स्टेज के तहत किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details