हरियाणा

haryana

सिरसा पुलिस लाइन में लगी भयंकर आग, धू-धू कर जल गई करीब 25 से 30 गाड़ियां

By

Published : Mar 26, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 5:52 PM IST

पुलिस लाइन में बने मालखाना में अचानक आग लग (Fire In Sirsa Police Line) गई. आग लगने से मालखाने में पड़ी करीब 25 से 30 गाड़ियां आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि आग लगने का कारण अभी सामने नही आ पाया है.

Fire In Sirsa Police line
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

सिरसा: पुलिस लाइन में बने मालखाना में अचानक आग लग (Fire In Sirsa Police Line) गई. आग लगने से मालखाने में पड़ी करीब 25 से 30 गाड़ियां धू-धूकर गई. हालांकि आग लगने का कारण अभी सामने नही आ पाया है. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पुलिस लाइन पहुंचने से पहले पुलिस लाइन में वॉटर केनन मौजूद था जिसकी मदद से पुलिस कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. पत्रकारों ने जब आग लगने की वजह पुलिस लाइन के अधिकारियों से पूछनी चाही तो अधिकारी कैमरे से बचते नजर आए.

सिरसा पुलिस लाइन में लगी भयंकर आग, धू-धू कर जल गई करीब 25 से 30 गाड़ियां

ये भी पढ़ें-Gold silver price today in haryana: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर आया उछाल, जानें ताजा रेट


पत्रकारों से बातचीत में फायर ब्रिगेड के फायरमैन जगदीश कुमार ने बताया की हमें सूचना मिली थी की पुलिस लाइन में आग लग गई है जिसके बाद तुरंत प्रभाव में फायर ब्रिगेड से 2 गाड़ियां पुलिस लाइन पहुंची हैं। उन्होंने बताया की आग पर काबू तो पा लिया गया है लेकिन करीब 25 से 30 गाड़ियां जल गई है। उन्होंने बताया की आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन मुख्य वजह अभी सामने नही आई है।।

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Mar 26, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details