सिरसा:फसलों का मुआवजा न मिलने से किसानों में भारी नाराजगी सामने आई है. मुआवजे की मांग को लेकर किसान (farmers protest in sirsa) एक बार फिर डीसी ऑफिस पहुंचे. डीसी कार्यालय पहुंचते ही लघु सचिवालय के गेट पर ही किसानों को कर्मचारियों द्वारा रोक दिया गया. इतना ही नहीं गेट पर लॉक लगा दिया गया और पुलिस बल व प्रशासन के सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को अंदर जाने नहीं दिया. इससे किसान आक्रोशित हो गए जिसके चलते किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय के गेट के बाहर उग्र हो गए.
किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए डीसी से मिलने की पुन: बात कही लेकिन पुलिस बल राजी न हुआ. इसके बाद किसान दरी बिछाकर लघु सचिवालय के बाहर बैठ गए और सीधे तौर पर कहा कि अगर हम अंदर नहीं जा सकते,तो कोई बाहर नहीं आ पायेगा. मुआवजा राशि की मांग के साथ ही किसानों ने कहा कि किसानों को हुए भारी नुकसान को लेकर कृषि मंत्री ने आश्वाशन दिया था लेकिन अभी तक मुआवजा राशि उन्हें नहीं दी गई है. मीडिया से बातचीत में किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेडा ने कहा कि किसान बर्बाद फसल का मुआवजा लेने आए थे.