रोहतक:जिला पुलिस की टीम ने गांधरा गांव में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीती 26 फरवरी को गांधरा गांव में महिला रिंकू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. हालांकि महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर ही हत्या का आरोप लगाया था. सांपला पुलिस स्टेशन में मृतका के भाई हरबीर के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया था.
रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम में सामने आया कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. रिंकू की शादी वर्ष 2013 में गांधरा के सुरेंद्र उर्फ ढिल्लू के साथ हुई थी. शादी के बाद 2 लड़के व एक लड़की हुई, लेकिन पिछले 2 साल से ससुराल पक्ष की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. करीब 6 माह पहले उसे घर से निकाल दिया गया तो वह मायके में आकर रहने लग गई, लेकिन फिर दोनों पक्षों में सहमति के बाद रिंकू दोबारा ससुराल गांधरा आ गई.