हरियाणा

haryana

रोहतक: किसान के खेत में बने कमरे में चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : Feb 1, 2023, 1:27 PM IST

रोहतक में चोरी की वारदात को अंजाम देते समय चोर सीसीटीवी कैमरे (Thief caught in CCTV camera in Rohtak) में कैद हो गया. चोर ने कमरे में रखे एक-एक सामान को समेटा और थैले में भरकर फरार हो गया.

Rohtak crime news Thief caught in CCTV camera in Rohtak theft in Rohtak
रोहतक में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

वीडियो में देखें, कैसे चोर कमरे में रखे एक-एक सामान को समेट कर हुआ फरार.

रोहतक :रोहतक के कारौर गांव में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. खेत में बने कमरे से सामान चुराने के दौरान युवक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोर दिनदहाड़े कमरे में रखे औजार और उपकरण चोरी कर ले जाता नजर आ रहा है. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है. आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार रोहतक के कारौर गांव के सुभाष चंद्र ने खेत में कमरा बना रखा है. जिसमें कृषि कार्य से संबंधित औजार व उपकरण रखे हुए हैं. यहां पहले भी एक बार चोरी हुई थी. इस वजह से इस कमरे में सुभाष ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे. सुभाष चंद्र ने बताया कि सुबह के समय वह खेत में बने कमरे में पहुंचा, तो उसे चोरी के बारे में पता चला. चोर इस कमरे से कृषि से संबंधित उपकरण चोरी कर ले गया है.

पढ़ें:फरीदाबाद में हत्या का पर्दाफाश: गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं देने पर दोस्त ने की थी हत्या, नशे में सिर पर दे मारा पत्थर

इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई तो उसमें एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है. हालांकि उस युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि इस कमरे की चाबी बाहर ही रखी हुई थी. चोर ने चाबी से ताला खोला और फिर चोरी कर फरार हो गया. सुभाष की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आईएमटी पुलिस स्टेशन में सुभाष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें:फरीदाबाद थाने के अंदर दो युवकों ने बनाई रील, गैंगस्टर गाने पर बनाई वीडियो वायरल

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर:एक अन्य वारदात में रोहतक के सुंदरपुर गांव में श्मशान भूमि में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सदर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम इस मामले की जांच कर रही है. सुंदरपुर निवासी प्रमिंद्र गांव की श्मशान भूमि पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर कहीं चला गया. जब वह कई दिन बाद लौटा, तो ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब थी. इस दौरान उसे पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाता नजर आया. सदर पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details