हरियाणा

haryana

रोहतक में किराएदार के 45 लाख रुपए हड़पने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बैंक मैनेजर पत्नी भी साजिश में शामिल

By

Published : May 5, 2023, 6:57 AM IST

Rohtak Crime News: रोहतक जिला पुलिस की एक टीम ने किराएदार के 45 लाख रुपए नकद हड़पने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस मामले में उसकी पत्नी और पिता भी आरोपी हैं.

Urban Estate Police Station Rohtak
rohtak crime news

रोहतक: किरायेदार के 45 लाख रुपये चोरी करने के मामले में रोहतक पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर-2, 3 पार्ट निवासी राजेश्वर ने इस मामले में रोहतक एसपी को शिकायत दी थी. एसपी के आदेश पर जांच के बाद अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में 30 अप्रैल 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 120 बी, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था.

पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश्वर अपने परिवार के साथ सतीश काजल के मकान में वर्ष 2018 से रह रहा था. सतीश के पुत्र कशिश काजल की कलानौर में स्कूटी की एजेंसी है जबकि कशिश की पत्नी नीरज पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर है. राजेश्वर ग्राउंड फ्लोर और मकान मालिक का परिवार प्रथम मंजिल पर रह रहे थे. मकान मालिक के परिवार के सदस्य बार-बार नीचे सामान लेने के लिए आते थे. मार्च 2022 में कशिश व नीरज ने राजेश्वर के पास रखी पेटी के बारे में पूछा. इस पर उसने बताया कि इसमें नकदी रखी हुई है.

शिकायतकर्ता राजेश्वर के मुताबिक पति-पत्नी ने कहा कि वह दिन मे कार्य के लिए बाहर जाता है और उसकी पत्नी अपने माता-पिता के पास मायके जाती है तो यहां नकदी सुरक्षित नहीं है. इसलिए इस पेटी को उनके पास पहली मंजिल पर रख दे. पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर होने की वजह से नीरज को इस प्रकार की पेटी संभालने का अनुभव है. कुछ दिन बाद कशिश और उसकी पत्नी नीरज पेटी लेने के लिए आए. इस दौरान कशिश का पिता सतीश भी वहां मौजूद था. पेटी में कुल 45 लाख रुपए नकद थे. राजेश्वर ने भरोसा कर कशिश व नीरज को नकदी वाली पेटी दे दी.

पीड़ित के मुताबिक बाद में कई बार उसने अपनी पेटी मांगी तो कशिश व उसकी पत्नी ने अनसुना कर दिया. फिर 19 अप्रैल को कशिश पेटी वापस करके चला गया. राजेश्वर ने चेक किया तो 45 लाख रुपए नहीं मिले. इसके बाद कशिश को बताया गया तो उसने नकदी वापस करने से मना कर दिया. राजेश्वर ने एसपी रोहतक को शिकायत दी. एसपी के आदेश पर इस संबंध में कशिश, नीरज व सतीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने मुख्य आरोपी कशिश को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-रोहतक के पहरावर स्कूल में एक महीने में दूसरी बार चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details