हरियाणा

haryana

सस्ते मैकबुक का लालच देकर डॉक्टर से 2 लाख 55 हजार रुपये की ठगी, गलती से भा ना करें ये काम

By

Published : May 26, 2023, 12:43 PM IST

fraud with doctor in rohtak
fraud with doctor in rohtak ()

एप्पल आज इतना बड़ा ब्रांड बन चुका है कि हर कोई उसके गैजेट्स अपने पास रखना चाहता है. इस ब्रांड की चाहत ऐसी है कि लोग स्पेशल ऑफर के इंतजार में रहते हैं, ताकि कम कीमत पर इस ब्रांड के गैजेट्स खरीद सकें. इसी चीज का फायदा साइबर ठग उठाते हैं.

रोहतक में एप्पल का सस्ता लैपटॉप दिलवाने के नाम पर डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने डॉक्टर से 2 लाख 55 हजार रुपये ऐंठ लिए. जब डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक में मामला दर्ज करवाया. रोहतक सेक्टर-4 एक्सटेंशन निवासी डॉक्टर विनोद मलिक सनफ्लैग अस्पताल में बतौर चीफ चीफ कंसलटेंट न्यूरो सर्जन के तौर पर कार्यरत हैं.

कुछ समय पहले उनकी अपने किसी परिचित के माध्यम से देहरादून के सुशैन सिंह से मुलाकात हुई थी. तब सुशैन सिंह ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा था कि वो कंप्यूटर व लैपटॉप से संबंधित सामान ऑनलाइन मार्केटिंग से सस्ते रेट पर दिलवा सकता है. कुछ समय बाद डॉक्टर मलिक को एप्पल कंपनी का मैक बुक प्रो खरीदने की जरूरत महसूस हुई. जिसके बाद डॉक्टर ने सुशैन सिंह से संपर्क किया.

जिसके बाद सुशैन ने बताया कि वो ऑनलाइन मार्केट से सस्ते रेट में ये मैकबुक दिलवा देगा. सुशैन ने मैकबुक के लिए 2 लाख 48 हजार 990 रुपये और सॉफ्टवेयर के लिए अलग से 35 हजार रुपये मांगे. सुकेश ने डॉक्टर को कुल 2 लाख 90 हजार रुपये अपने किसी जानकार प्रदीप पटेल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा. डॉक्टर विनोद ने प्रदीप पटेल के बैंक अकाउंट में 2 लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

तब उन्हें बताया गया कि एक महीने के अंदर मैकबुक घर पर कुरियर के जरिए भिजवा दी जाएगी, लेकिन तय समय सीमा के बाद भी मैकबुक डॉक्टर के घर पर नहीं पहुंची. कुछ दिन बाद प्रदीप पटेल ने डॉक्टर विनोद से कहा कि वो मैकबुक नहीं दे सकते, इसलिए राशि वापस कर देंगे. प्रदीप ने सिर्फ 35 हजार रुपये ही वापस किए. इसके बाद सुशैन सिंह और प्रदीप पटेल ने डॉक्टर विनोद की कॉल अटैंड करनी बंद कर दी.

ये भी पढ़ें- Sonipat Cyber Crime: छोटी सी गलती और 40 हजार 5 सौ रुपये का पड़ गया एक पैकेट आटा, साइबर अपराधियों का नया खेल

जिसके बाद डॉक्टर ने एसपी रोहतक को शिकायत कर दी. एसपी के आदेश पर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह का गैजेट चाहिए तो वो कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट सा फिर कंपनी के सेंटर पर जाकर ही खरीददारी करें. सस्ते का लालच देकर ठग ऐसे ही लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details