हरियाणा

haryana

Haryana Flood: बाढ़ पर चल रही सियासत के बीच केजरीवाल पर मनोहर लाल का वार, पंजाब के सीएम के बयान पर ली चुटकी

By

Published : Jul 16, 2023, 6:41 PM IST

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ का पानी हरियाणा, पंजाब और अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. जिसको लेकर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में सियासत हो रही है. तमाम दिग्गज नेता इस आपदा पर तरह-तरह की बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. (Haryana CM Manohar Lal on Delhi CM)

CM Manohar Lal on Delhi CM
केजरीवाल पर मनोहर लाल

रोहतक:हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में आई बाढ़ के चलते तीनों प्रदेशों के नेताओं की तू-तू मैं-मैं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को रोहतक पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को जोकर तक कह डाला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा को पानी देने की बात मस्करी भरे लहजे में कही है यह बात कोई जोकर ही कह सकता है और यह उनका व्यवसाय है.

ये भी पढ़ें:CM मनोहर लाल ने केजरीवाल को समझाया बैराज और डैम का अंतर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि पानी नदियों में छोड़ा जाता है. नहरों में नहीं, यह लोग बिना सोचे समझे अनपढ़ गंवारों जैसी बात कर रहे हैं. अगर कोई अनपढ़ गंवार के लिए कोई पीएचडी की डिग्री हो तो इस तरह के लोगों के लिए वह सही रहेगी. आपदा के समय छोटी राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस तरह की बात कहना ओछी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुई तबाही के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है और कहा है की अगर दिल्ली सरकार भी उनसे अपेक्षा रखती है, तो वह भी उनकी मदद के लिए पीछे नहीं हटेंगे.

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही क्लर्कों की हड़ताल का बातचीत के माध्यम से निपटारा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर एसवाईएल बनी होती तो आज पंजाब नहीं डूबता पंजाब और दिल्ली के कारण हरियाणा के कई जिले बाढ़ की चपेट में आए हैं. अब वह यमुना नदी की जांच करवा रहे हैं. आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:Flood In Haryana: ITO बैराज पर 5 गेट नहीं खुलने की रिपोर्ट पर CM ने लिया संज्ञान, जांच के लिए फाइंडिंग फैक्ट कमेटी गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details