हरियाणा

haryana

रोहतक पीजीआई में तीन CORONA पॉजिटिव की हालत में सुधार जारी

By

Published : Apr 7, 2020, 7:46 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर रोहतक पीजीआई से राहत भरी खबर आई है. पीजीआई में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव की हालत में सुधार आया है.

condition of three CORONA positives in Rohtak PGI continues to improve
condition of three CORONA positives in Rohtak PGI continues to improve

रोहतक: कोरोना वायरस को लेकर पीजीआई से राहत भरी खबर आई है. पीजीआई में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव की हालत में सुधार आया है, जिसके बाद डॉक्टरों के हौसले बुलंद है.

इस दौरान कोविड19 का इलाज कर रहे डॉक्टरों ओर नर्सों का सम्मान करने की अपील भी की है. पीजीआई में अब तक अलग-अलग जिलों से कुल 1100 सैम्पल जांच के लिए आए हैं, जिसमे से 68 पॉजिटिव मिले हैं.

ये भी जानें- कोरोना से जंग: अबतक हरियाणा रिलीफ फंड में जमा हुए 40 करोड़

बता दें कि पीजीआई में अब तक कुल 1100 कोरोना वायरस संदिग्धों के नमूनों की जांच की गई है जिसमे से 68 पॉजिटिव केस मिले हैं. प्रदेश के कई जिलों के कोरोना संदिग्धों की जांच पीजीआई में ही हो रही है. जिसको लेकर पीजीआई प्रशासन अलर्ट पर है और डॉक्टर दिन-रात काम कर रहे हैं.

राहत की बात ये है कि रोहतक पीजीआई में अब तक तीन कोरोना मरीज भर्ती हुए है, जो इलाज के दौरान धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर बकायदा ट्रॉमा सेंटर को कोरोना पीड़ितों के लिए तैयार कर लिया है, ताकि संकट के समय मे इसका इस्तेमाल किया जा सके.

कोरोना वायरस के मरीजों को देख रही डॉक्टरों की टीम के लीडर डॉ. धरु चौधरी का कहना है कि सभी डॉक्टरों की टीम बेहतर तरीके से काम कर रही है. उन्होंने दूसरे डॉक्टरों और लोगों से अपील भी की है कि कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे नर्स ओर डॉक्टरों का सम्मान किया जाए, ताकि हौसला बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details