हरियाणा

haryana

बर्मिंघम में सोना जीतने के बाद बोले अमित पंघाल: अगला लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड जीतना

By

Published : Aug 8, 2022, 1:40 PM IST

इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में अमित पंघाल ने स्वर्ण पदक (amit panghal won gold medal in CWG 2022) जीत कर इतिहास रच दिया है. जीत के बाद अमित पंघाल ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स और ओलंपिक में पदक जीतना है.

amit panghal won gold medal in cwg 2022
अमित पंघाल का अगला लक्ष्य है एशियन व ऑलंपिक में सोना जीतना

रोहतकः हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में सोना जीत रहे हैं और प्रदेश व देश का (amit panghal won gold medal in cwg 2022) नाम चमका रहे हैं. गांव मायना के मुक्केबाज अमित पंघाल ने भी देश के लिए मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा के 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. फाइनल में पंघाल ने इंग्लैंड के किरन मैकडोनाल्ड को 5-0 से हराया. इस जीत के बाद अमित का लक्ष्य अगले साल होने वाले एशियन गेम्स और 2024 में होने वाले ऑलंपिक में देश के लिए पदक जीतना है.

अमित की जीत के बाद गांव मायना और परिवार जश्न मना रहा है. परिजनों ने अमित का शानदार खेल टीवी पर देखा था और जीत के बाद ही जश्न शुरू हो गया था. अमित की ( Boxer Amit Panghal rohtak) पिता विजेंद्र पंघाल का बेटे की जीत पर सीना चौड़ा हो गया है और मां उषा देवी अपने बेटे का मुंह मीठा करवाने के लिए खीर चूरमा तैयार कर रही है. वहीं ग्रामीण जोरदार स्वागत की तैयारी में जुटे हैं.

बर्मिंघम में सोना जीतने के बाद बोले अमित पंघाल: अगला लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड जीतना

अमित पंघाल की इस जीत से रोहतक में युवा मुक्केबाजों भी बेहद खुश हैं और वो भी अमित की तरह देश के लिए पदक जीतने का सपने देखने लगे हैं. अमित पंघाल अपने मां-बाप को स्वर्ण पदक जीतने का वादा कर गया था और अब सोने के पदक के साथ घर लौटेगा. पंघाल ने मुक्केबाजी की शुरूआत गांव मायना से ही की थी और उसको कोच अनिल (Commonwealth Games 2022) धनखड़ ने प्रशिक्षण देना शुरू किया था.

अनिल धनखड़ से मुक्केबाजी के दांव पेंच सीख अमित पंघाल ने वर्ष 2017 में एशियन चैंपियनशिप में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक, साल 2018 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक. 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक, 2019 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. युवा मुक्केबाज महिला मुक्केबाजों को भी अभ्यास कराते हैं जिससे उनको भी लाभ होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details