हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, 16 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद

By

Published : Dec 25, 2022, 10:19 AM IST

रेवाड़ी में दो युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया (Two youth arrested with heroin in Rewari) गया है. आरोपियों के पास से हेरोइन के पाउच के साथ ही नकदी भी बरामद की गई है.

Two youth arrested with heroin in Rewari
रेवाड़ी में नशा तस्कर गिरफ्तार

रेवाड़ी: शहर में हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की यूनिट ने दो युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया (Two youth arrested with heroin in Rewari) है. दोनों के कब्जे से हेरोइन के पाउच के अलावा 16 हजार से ज्यादा की ड्रग मनी बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी में नशा तस्करी (Drug smuggling in Rewari) को लेकर HSNCB के सब इंस्पेक्टर बलवंत सिंह की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के विजय नगर निवासी हिमांशु उर्फ लाला और राहुल उर्फ लंबू दोनों हेरोइन व गांजा बेचने का काम करते हैं. साथ ही वह कालाका रोड पर किसी को नशे की सप्लाई देने के लिए पहुंचने वाले हैं.

रेवाड़ी में नशा तस्कर गिरफ्तार

HSNCB की टीम ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर जाल (Rewari Drug smuggling case) बिछाया. टीम कालाका रोड पर एक ट्रैक्टर एजेंसी के पास पहुंच गई. इसी दौरान बाइक से आए हिमांशु और राहुल ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने कुछ दूर आगे दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-सावधान! मदद के बहाने बुजुर्गों के गहने लूटते हैं ये ठग, 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो वह हिमांशु और राहुल ही निकले. इसके बाद HSNCB की टीम ने इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ इन्द्रजीत को दी. सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए और उनकी मौजूदगी में दोनों युवकों की तलाशी ली (Drug smuggling case in Haryana) गई.

टीम ने तलाशी ली तो हिमांशु की जेब से एक माचिस निकली, जिसमें चेक किया तो सिल्वर पेपर के अलावा 6 पाउच मिले. इनमें 88 ग्राम हेरोइन थी. जबकि राहुल की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 16 हजार 50 रुपये (heroin recovered in rewari) मिले. पुलिस ने हेरोइन, नकदी व बाइक को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details