हरियाणा

haryana

Rewari Crime News: 12वीं के छात्र ने साथी को मारा चाकू, घायल की हालत नाजुक, ICU में भर्ती

By

Published : Jul 24, 2023, 11:12 PM IST

Student stabbed in Rewari: रेवाड़ी में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों में मामूली कहासुनी हो गई. जिसके बाद छात्र ने अपने दोस्त को चाकू घोंप दिया. वहीं, छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Student stabbed in Rewari
रेवाड़ी में छात्र ने छात्र को मारा चाकू

रेवाड़ी में छात्र ने छात्र को मारा चाकू.

रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में सोमवार को 12वीं कक्षा के स्टूडेंट पर उसके साथी ने ही जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी छात्र ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जान बचाने के लिए खून से लथपथ युवक स्कूल के भीतर घुसा तो अन्य स्टूडेंट दहशत में आ गए. घायल छात्र को तुरंत पहले ट्रॉमा सेंटर और गंभीर अवस्था के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल छात्र की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. जिसके चलते घायल छात्र को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. इस मामले की जांच रोहड़ाई थाना पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी के होटल में राजस्थान के बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को आदित्य अपने ही गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. उसी स्कूल में उसकी ही क्लास में पढ़ने वाले छात्र के साथ उसकी मामूली बात पर कहा सुनी हो गई. जिसके बाद दोपहर में छुट्टी से कुछ देर पहले आरोपी छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य को मिलने के बहाने स्कूल के बाहर बुलाया और फिर मौका पाकर छात्र के पेट में चाकू घोंप दिया.

स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य को चाकू घोंपने के बाद आरोपी उस पर और भी हमला करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आदित्य चाकू लगते ही स्कूल के अंदर दौड़ गया. पेट से खून बहता देख स्कूल का स्टाफ और अन्य स्टूडेंट दहशत में आ गए. स्कूल स्टाफ ने तुरंत गाड़ी का इंतजाम कर घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. साथ ही रोहड़ाई थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर ट्रॉमा सेंटर भी पहुंची. गंभीर रूप से घायल आदित्य को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र रेवाड़ी के गांव आसियाकी गौरावास में अपने मामा के यहां रह रहा है. घायल छात्र की हालत गंभीर है, वो आईसीयू में भर्ती है. जिसकी वजह से बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. बयान दर्ज होने के बाद ही मामले की हकीकत पता चल पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: 7 लाख रुपये की लूट का मामला निकला फर्जी, लड़की ने अपने नशेड़ी ब्वॉयफ्रेंड को दिए थे 5 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details