हरियाणा

haryana

रेवाड़ी: 2 महीने हो गए पाइपलाइन बिछे लेकिन आज तक पानी नहीं आया- ग्रामीण

By

Published : Jun 5, 2021, 4:38 PM IST

drinking-water-is-not-supplying-in-rewari-people-face-problems
रेवाड़ी:पानी की सप्लाई ना होने से लोगों को हो रही परेशानी ()

रेवाड़ी के शिवनगर पार्ट-2 में पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने डीसी कार्यालय पहुंचकर पानी की सप्लाई की मांग करते हुए सीटीएम को ज्ञापन सौंपा है.

रेवाड़ी: जिले के शिवनगर पार्ट-2 में रहने वाले लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन(protest against administration) किया है. बताया जा रहा है कि शिवनगर पार्ट-टू में 2 महीने पहले पानी की पाइप लाइन डाली गई थी. जिससे कि लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा सके. लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी लोग पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं.

लोगों का कहना है कि हम कई बार अधिकारियों कोपेयजल संकट(drinking water crisis) से अवगत करा चुके हैं. लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. जिसके चलते आज हम अपनी मांगों के ज्ञापन के साथ उपायुक्त कार्यालय आए हैं. लोगों ने पानी की सप्लाई चालू करने के लिए सीटीएम रोहित कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा. कॉलोनी वासियों ने कहा कि पिछले 2 महीने से तेज गर्मी पड़ रही है. हमें इस भीषण गर्मी में भी पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.

रेवाड़ी:पानी की सप्लाई ना होने से लोगों को हो रही परेशानी

ये भी पढ़ें:खाट लगाकर सड़क के बीच में बैठे बड़ौता गांव के लोग, इस वजह से किया रोड जाम

शिव नगर पार्ट-2 में रहने वाले लोगों ने बताया कि हमारी कॉलोनी में सड़कों की हालत भी बदहाल है. इसलिए हम चाहते हैं कि पानी की सप्लाई के साथ-साथ हमारी कॉलोनी में सड़कों की हालत को भी सुधारा जाए. जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: क्रशर संचालकों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details