हरियाणा

haryana

बेवफा निकली पत्नी तो, पति ने की आत्महत्या, मरने से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 4:40 PM IST

Youth Commit Suicide in Panipat: पानीपत में अवदेश नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले वीडियो बनाकर अवदेश ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बताई थी.

Youth Commit Suicide in Panipat
पानीपत में बेवफा निकली पत्नी तो, पति ने की आत्महत्या

पानीपत: वधावा राम कॉलोनी में 32 साल के अवदेश ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अवदेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिससे आहत होकर अवदेश ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवदेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल में भेजा. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने से पहले अवदेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया है. जिसमें वो कह रहा है कि 'मेरे मरने की वजह मेरी बीवी है. जो पहले भी किसी के साथ दो बार भाग चुकी है. अब फिर वो किसी और के साथ भागने की तैयारी में है. उसके घर वाले उसका साथ देते हैं. इसलिए मैं अपनी जान देना चाहता हूं.' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद अवदेश ने आत्महत्या कर ली.

पानीपत तहसील कैंप थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. अवदेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला था. जो फिलहाल पानीपत की वधावा राम कॉलोनी में रहता था.

अवदेश के माता पिता रोहतक में रहते है. अवदेश यहां रहकर फर्नीचर का काम करता था. उसकी 2016 में शादी आरती नाम की महिला से हुई थी. जिससे उसके दो बच्चे हैं. एक की उम्र 7 साल है तो दूसरे की उम्र 8 साल है. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का वक्त सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है. मतलब ये कि सुबह 4 बजे के बाद अवधेश ने आत्महत्या की है.

ये भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: आरोपी नितिन फौजी के घर पुलिस की दबिश जारी, परिजनों से घंटों की पूछताछ

ये भी पढ़ें- सोनीपत में रोड एक्सीडेंट: सड़क पार कर रही 4 महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, सास-बहू की मौत, 2 की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें-गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details