हरियाणा

haryana

पानीपत में कम ठंड पड़ने से सब्जियों की पैदावार बढ़ी, पर मंडी में मिल रहे कम दाम

By

Published : Jan 4, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:51 PM IST

सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों की बंपर आवक हो रही (Production Of Vegetable Increases In Panipat) है. इसके पीछे की वजह यह है कि इस बार कम ठंड पड़ने से सब्जियों की भरपूर पैदावार हुई है. इससे किसान काफी खुश हैं, लेकिन किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है.

Production Of Vegetable Increase in panipat
पानीपत में सब्जियों की भरपूर पैदावार हुई है.

पानीपत:हरियाणा के कई जिलो में अबकी बार ठंड कम होने के चलते सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के चेहर खिल उठे हैं. किसानों के इस मुस्कान के पीछे सब्जियों की अच्छी पैदावार है. किसानों का मानना है कि सब्जियों में इस बार अधिक मुनाफा होगा. बात अगर पानीपत के किसानों की करें तो यहां अधिकांश लोगों ने मटर, ब्रोकली, बैंगन, टिंडे और गोभी की सब्जियों को लगाया है. इन सब्जियों की भरपूर पैदावार के साथ किसान भी खुश (Production Of Vegetable Increases In Panipat) हैं.


किसानों का कहना है कि लंबे वक्त के बाद ठंड का असर कम देखने को मिला है. इस वजह से सब्जियों की फसलों पर पाला नहीं पड़ा. पहले अधिकांश सब्जियां पाला पड़ने से खराब हो जाती थी. अबकी बार सर्दियां एक-दो दिन के लिए ही ज्यादा हुई थी. कम सर्दी के चलते सब्जियों के पौधे खराब नहीं हुए और पैदावार अच्छी हुई है. हालांकि पैदावार ज्यादा होने की वजह से किसानों को इन सब्जियों के कम ही दाम मिल रहे हैं.

पानीपत में कम ठंड पड़ने से सब्जियों की पैदावार बढ़ी, पर मंडी में मिल रहे कम दाम

जिले की सब्जी मंडी में पहले जहां ब्रोकली के दाम 30-35 रुपये प्रति किलो थे वहीं अब ये 20-25 प्रति किलो बिक रही है. इसके अलावा बैंगन के दाम पहले जहां 25 से 30 प्रति किलो हुआ करते थे अब यह 15 से 20 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. ब्रोकली और बैंगन के अलावा मटर के दामों में भी कमी आई है.

पहले मटर 35-40 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था लेकिन अब यह 25 से 30 प्रति किलो बिक रहा है. जबकि फूलगोभी के दाम में तेजी आई है. फूलगोभी के दाम पहले ब्रोकली से भी कम थे लेकिन अब फूलगोभी ब्रोकली से महंगी बिक रही है. मंडी में इन दिनों फूल गोभी 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के चेहर खिल उठे हैं.

ये भी पढ़ें-Vegetable Price in haryana: सब्जी मंडी में मंहगाई से मिली राहत, जानें किस भाव बिक रही फल-सब्जियां

दूसरी ओर गेंहू की फसल के बारे में किसानों का कहना है कि सर्दियां कम पड़ने की वजह से गेहूं की फसल में नुकसान होने की आशंका है. पहले की मुताबिक अबकी बार किसानों ने गेहूं की फसल की बुआई कम की है.

इस बार कम ठंड पड़ने से सब्जियों की भरपूर पैदावार हुई है
किसानों ने इस सीजन में गेहूं की फसल को कम करके सरसों की फसल को लगाया है. क्योंकि सरसों की फसल का रेट पिछले सीजन में किसानों को अधिक मिला था. इस वजह से अबकी बार किसानों ने गेहूं की फसल की बुआई कम कर सरसों की फसल को ज्यादा उगाया है. आने वाले वक्त में अगर सर्दियां और भी कम रही तो गेहूं की फसल में पैदावार और भी ज्यादा कम होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details