हरियाणा

haryana

मनरेगा की मजदूरी ना मिलने से परेशान मजदूरों ने खोला मोर्चा

By

Published : Sep 1, 2020, 9:52 PM IST

पावटी गांव की महिला और ग्रामीणों ने मनरेगा की मजदूरी ना मिलने पर लघु सचिवालय में जाकर प्रदर्शन किया. साथ ही उपायुक्त से शिकायत की कि कोई अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

mgnrega workers of village pawti protest in panipat
मनरेगा की मजदूरी ना मिलने से परेशान मजदूरों ने खोला मोर्चा

पानीपत: गांव पावटी के मजदूर मनरेगा की मजदूरी न मिलने के कारण परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वो पिछले काफी समय से मजदूरी की मांग कर रहै हैं, जिसको लेकर वो संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ.

मनरेगा की मजदूरी ना मिलने से परेशान मजदूरों ने खोला मोर्चा

मजदूरी ना मिलने से परेशान ग्रामीण पानीपत के लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त से मिले. ग्रामीणों का आरोप है कि वे सेक्रेटरी से लेकर उच अधिकारी तक सभी से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मजदूरी अभी तक नहीं दी गई. जिसकी वजह से उनको ये प्रदर्शन करना पड़ा है.

इसके साथ ही गांव के लोगों ने सरपंच पर भी गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि जब वो बैंक के अंदर अपनी मजदूरी लेने जाते हैं तो उन्हें दुत्कार कर वापस भेज दिया जाता है. मजदूरी न मिलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:-7 सितंबर तक होगा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा का रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details