हरियाणा

haryana

बड़ा हादसा: सीवर साफ करने उतरे मजदूर की जहरीली गैस से मौत, दो की हालत गंभीर

By

Published : Apr 14, 2022, 6:11 PM IST

labour died poisonous gas panipat
labour died poisonous gas panipat ()

पानीपत के जाटल रोड पर बड़ा हादसा हो गया. यहां सीवर लाइन साफ करते वक्त एक मजदूर की जहरीली गैस की वजह से मौत (labour died poisonous gas in sewer at panipat) हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है.

पानीपत: वीरवार को पानीपत के जाटल रोड पर बड़ा हादसा हो गया. यहां अमृत योजना के तहत सीवर लाइन की सफाई (sewer cleaning in panipat) का काम चल रहा था. सीवर साफ करने के दौरान सीवर में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए. तुरंत प्रभाव से तीनों को बाहर निकाला गया. जिनमें से एक की मौत हो गई, बाकी दो का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

खबर है कि बिना किसी सेफ्टी संसाधनों के मजदूरों से सीवर सफाई का काम करवाया जा रहा था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. दरअसल पानीपत के जाटल रोड पर अमृत योजना के तहत सीवर दबाने का काम किया जा रहा है. बिना सेफ्टी उपकरण के बिलाल नाम के मजदूर को सीवर की सफाई के लिए उतारा गया. जब बिलाल बाहर नहीं निकला तो उसे निकालने के लिए आबिद सीवर में गया. जब आबिद भी बाहर नहीं आया तो तीसरा मजदूर आजाद अंदर पहुंचा.

जहरीली गैस की वजह से तीनों मरीजों का दम घुट गया और तीनों ही बेहोश हो गए. अफरा-तफरी में वहां मौजूद लोगों ने जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकाला. जिसमें से बिलाल नाम के मजदूर की मौत (laborer died poisonous gas panipat) हो गई, बाकी दो का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. बता दें कि अमृत योजना के तहत ये काम भूमि कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. पहले भी इस कंपनी के सिविल इंजीनियर की किसी योजना के तहत हुए झगड़े में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये भूमि कंस्ट्रक्शन कंपनी हर बार विवादों के घेरे में रहती है. फिलहाल पुलिस ने लापरवाही का मामला बताते हुए ठेकेदार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details