पंचकूला: हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सूबे के प्राइमरी अध्यापकों ने प्रदर्शन (primary teachers protest in panchkula) किया. पंचकूला सेक्टर5 धरना स्थल से प्राइमरी अध्यापकों ने चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास का घेराव की कोशिश की. इस बीच पंचकूला पुलिस ने प्राइमरी टीचर्स को बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन आगे चंडीगढ़ पुलिस ने एक दूसरा बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया.
उसके बाद राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के 5 पदाधिकारियों को चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास में बातचीत के लिए बुलाया गया. मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के साथ बातचीत में प्रतिनिधि मंडल संतुष्ट रहा और टीचरों ने अपना धरना स्थगित कर दिया. प्राइमरी टीचर्स ने बताया कि उनकी कुछ मांगों को जायज मानते हुए सरकार ने मान लिया है. जिसमें पीपीपी के जरिए एडमिशन, टीचर के ट्रांसफर सहित स्कूल आईडी पर एडमिशन जैसी मांगे शामिल हैं.