हरियाणा

haryana

सुशासन दिवस पर सीएम की घोषणा, अब आनलाइन जमा होगी असलहों से जुड़ी फाइल, गुरुग्राम में बनेगा अटल स्मृति पार्क

By

Published : Dec 25, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:39 PM IST

Good Governance Day Haryana
सीएम मनोहर लाल खट्टर ()

Good Governance Antyodaya Utthan Varsh: भारत रत्न मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. इस दौरान सीएम जन सुविधा से जुड़ी कई घोषणाएं की.

पंचकूला: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर हरियाणा में सुशासन दिवस (Good Governance Day Haryana) मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने ऐलान किया कि आने वाले साल 2022 को 'सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा शनिवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर की.

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि दिव्यांगजन जो बोल या सुन नहीं पाते हैं उनके लिए डायल 112 को भी सुगम बनाया जाएगा. उन्होंने आर्म्स लाइसेंस के आवेदन के लिए रोहतक और पंचकूला से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की भी घोषणा की. इसके तहत असलहों के लाइसेंस की फाइल फिजिकल तौर पर नहीं बल्कि ऑनलाइन जमा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्म्स लाइसेंस की पुलिस वेरिफिकेशन को राइट-टू-सर्विस (आरटीएस) के दायरे में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सुशासन दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे परिवहन मंत्री, आंगनवाड़ी वर्कर्स के विरोध के चलते पिछले दरवाजे से निकले

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी से परिवार पहचान पत्र के माध्यम से राशन मिलेगा और PDS के लिए अब राशन कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य बढ़ने या घटने का हिसाब भी परिवार पहचान पत्र में होगा. मुख्यमंत्री ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में गुरुग्राम में एक स्मृति पार्क बनाने की भी घोषणा की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Dec 25, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details