हरियाणा

haryana

हरियाणा में शातिर साइबर गिरोह के 2 ठग गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद, सैकड़ों करोड़ के फ्रॉड का अंदेशा

By

Published : May 12, 2023, 7:40 AM IST

Updated : May 12, 2023, 12:29 PM IST

Cyber ​​thug arrested in Palwal
पलवल में साइबर ठग गिरफ्तार ()

पलवल में दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार (Cyber ​​thug arrested in Palwal) किये गये हैं. आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में इन ठगों ने कई बड़े खुलासे किये हैं. पुलिस को अंदेशा है कि इस गिरोह में कई और लोग भी हैं जो सैकड़ों करोड़ की ठगी कर चुके हैं.

पलवल: होडल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने करोड़ों रुपयो की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 14 हजार रुपये की नकदी, 14 एटीएम कार्ड और अवैध हथियार भी बरामद किये हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

होडल अपराध जांच शाखा प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम गुरुवार को गस्त पर दूधोला मोड पर मौजूद थी. तभी उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक साइबर ठगी करके अलग-अलग एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हैं. ये दोनों आज फरीदाबाद से एटीएम से पैसे निकाल कर अपनी कार में सवार होकर फरीदाबाद से पलवल की तरफ आ रहे हैं. कुछ ही देर में डूंडसा मोड़ से होकर गुजरेंगे. सूचना के आधार पर त्वरित पुलिस टीम गठित करके डूंडसा मोड़ के नजदीक गदपुरी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी शुरू की गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा का 'जामताड़ा' बन रहा मेवात, नूंह साइबर पुलिस ने तैयार की कुख्यात साइबर अपराधियों की सूची

थोड़ी देर बाद एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जब पुलिस पार्टी ने कार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही काबू कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव खाईका थाना बहिन निवासी इरशाद और राहुल के रूप में हुई है. आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 10 लाख 14 हजार रुपये की नगदी, विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड और एक अवैध हथियार बरामद हुआ है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके साथी आसिद व आमिर उर्फ दिलशाद निवासी बामनी जिला भरतपुर के रहने वाले हैं, जो लोगों के साथ साइबर ठगी करके रुपये फर्जी खातों में डलवाते हैं. वे उन पैसों को फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के एटीएम से निकाल कर आसिद व आमिर उर्फ दिलशाद को ले जाकर गांव बामनी में देते हैं.

जहां सभी आपस में अपना हिस्सा बांट लेते हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी एवं शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गदपुरी थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासा होने की भी पूरी संभावना है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अब तक करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ठगी का खुलासा, देशभर में 28 हजार लोगों को बनाया निशाना

Last Updated :May 12, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details