हरियाणा

haryana

पलवल चांदहट सरपंच पति पर जानलेवा हमला, सरेआम लाठी-डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 28, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 5:53 PM IST

पलवल चांदहट सरपंच पति मारपीट मामला (palwal chandhat sarpanch husband beaten case) तूल पकड़ने लगा है. इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

palwal chandhat sarpanch husband beaten case
पलवल चांदहट सरपंच पति पर जानलेवा हमला

पलवल:हरियाणा के पलवल जिसे से एक रोंगटे खड़े कर देनी वाली वीडियों सामने आ रही है. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में मार खाता हुआ शख्स चांदहट थाने के गांव ताराका में सरपंच पति (palwal sarpanch husband beaten video) है. जिस पर कुछ लोगों ने एक मारपीट के मामले में राजीनामा नहीं करने पर खुलेआम बीच बाजार लाठी डंडों से हमला कर दिया. जानकारी है कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र के मुताबिक गांव ताराका के सरपंच पति अशोक किसी काम से पलवल से गांव की तरफ लौट रहा था. किटवाड़ी नहर के पास गांव के ही रहने वाले दिनेश और उसके पिताजी वेद प्रकाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सरपंच अशोक के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लाठी-डंडों से सरपंच की जमकर पिटाई की गई और उसके बाद आरोपियों के द्वारा ही मारपीट का वीडियो बनाया गया. घायल अवस्था में सरपंच को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पलवल चांदहट सरपंच पति पर जानलेवा हमला, सरेआम लाठी-डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

पुलिस ने सरपंच पति अशोक कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में वेद प्रकाश नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुराने समय से राजनीतिक विवाद चल रहा है. उसी को लेकर मारपीट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही.

ये भी पढ़ें-Rewari Crime News: गोदाम से 10 लाख का तांबा और जायलो गाड़ी चोरी, कार में सवार होकर आए थे चोर

क्या है पूरा मामला

पीड़ित अशोक के मुताबिक जुलाई 2017 में राजेश तंवर पुत्र अमर सिंह, अमीलाल पुत्र प्रभाती, लेखराज पुत्र इन्द्र, कृष्ण पुत्र अमीलाल निवासी ताराका व विजय पुत्र अमर सिंह, सागर बौद्ध पुत्र विजय निवासी जनाचौली थाना हथीन ने उसके साथ मारपीट की थी. उनके खिलाफ ये मामला अदालत में चल रहा है. इसी केस में उसके ऊपर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 28, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details