हरियाणा

haryana

देवी चित्रलेखा के भाइयों के साथ मारपीट मामला, 4 दिन बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पाई आरोपियों को

By

Published : May 3, 2022, 9:17 AM IST

मशहूर कथावाचक देवी चित्रलेखा के भाइयों के साथ 4 दिन पहले हुई मारपीट (Assault case in palwal) के मामले में कार्रवाई न होने के चलते परिजनों ने पलवल पुलिस पर सवाल खड़ा किया है. वहीं ,पलवल पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कहा रही है.

Devi Chitralekha brothers assaulted in Palwal
Devi Chitralekha brothers assaulted in Palwal

पलवल: मशहूर कथावाचक देवी चित्रलेखा के भाइयों के साथ 29 अप्रैल को पलवल के दीघोट रेलवे फाटक के पास हुई मारपीट (Assault case in palwal) के मामले में उचित कार्रवाई ना होने के चलते परिवार वालो में काफी रोष है. पीडित पक्ष का कहना है की उनकी शिकायत पर पलवल पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी अब भी फरार है. वहीं, पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

पलवल के दीघोट रेलवे फाटक पर 29 अप्रैल को देवी चित्रलेखा के भाईयों के साथ मारपीट और कथित तौर पर लूटपाट का मामला सामने आया था. चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.. देवी चित्रलेखा के भाई प्रत्यक्ष शर्मा और रमन देव शर्मा ने बताया कि वे लोग पलवल के बामनीखेड़ा फाटक बंद होने के कारण दीघोट होते हुए अपने गांव खाम्बी जा रहे थे. दीघोट रेलवे फाटक पर फाटक बंद होने के कारण उनकी गाड़ी फाटक पर खड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला, लाठी डंडों से पीटने का वीडियो वायरल

तभी पीछे से एक युवक उनकी गाड़ी के शीशे पर हाथ जोर-जोर से मारने लगा, उनके पूछे जाने पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और कार चालक को पकड़कर खींचने लगा. विवाद बढ़ता देख उन्होंने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. इस बात पर युवक गुस्सा और उसने फोन करके गांव से दर्जनों युवकों को वहां बुला लिया.प्रत्यक्ष शर्मा ने बताया कि झगड़े की संभावना के चलते उन्होंने अपनी गाड़ी को बैक कर लिया था.

लेकिन फिर से रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह गाड़ी को औरंगाबाद की तरफ लेकर नहीं आ पाए. तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये दर्जनभर युवकों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. जिसके बाद मैंने और भाई रमन ने गाड़ी छोड़कर जान बचाकर भागने की कोशिश की. लेकिन हमलावर युवकों ने उन्हें पकड़कर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. जिससे प्रत्यक्ष शर्मा रमन देव शर्मा और एक अन्य साथी को काफी गंभीर चोटें आई थी.

रमन देव शर्मा ने बताया कि जल्दबाजी में वह अपनी गाड़ी को खुला छोड़ कर जान बचाने के लिए भागे थे. कुछ देर बाद जब हम वापस गाड़ी में आए तो देखा कि गाड़ी में रखे हुए गाड़ी में एक बैग में रखे 3 लाख रुपये वहां से गायब हो गए थे, साथ ही उन्होंने 4 तोले की सोने की चैन पहनी हुई थी वह भी कहीं पर गिर गई, जिसके बाद चित्रलेखा के भाइयों ने सदर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले पर पलवल सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि हमने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है. वहीं ,आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details