पलवल: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने मुख्यमंत्री मनोहर पर निशाना साधा. सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर उदयभान ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम नहीं बल्कि जन अपमान कार्यक्रम है. क्योंकि जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने की बजाय मुख्यमंत्री उनका अपमान करते हुए नजर आते हैं. उदयभान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पुलिस द्वारा केवल उन लोगों को जाने दिया जाता है.
जो प्रदेश सरकार की वाहवाही करने आए हो. अगर कोई व्यक्ति पुलिस को झांसा देकर जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंच भी जाता है और वो मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्या रखता भी है, तो मुख्यमंत्री द्वारा उसे विपक्षी बताकर उसका अपमान किया जाता है. उदयभान ने कहा मुख्यमंत्री केवल बीजेपी का नहीं होता है. वो प्रदेश की जनता का भी मुख्यमंत्री होता है और प्रदेश के हर नागरिक को मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्या रखने का अधिकार होता है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी ये फर्ज बनता है कि वो उसकी समस्या को सुने और उसका समाधान करें. चाहे वो व्यक्ति किसी पार्टी से हो, किसी जाति या धर्म से हो. उन्होंने कहा एक महिला को तो जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अपना दुपट्टा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कदमों में केवल इसलिए डालना पड़ा कि उन्होंने उसकी समस्या को सुनना उचित नहीं समझा और उस महिला की समस्या सुनने की बजाय वहां से उसे अपमानित करके भगा दिया गया.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद का बड़ा दावा, कहा- पार्टी में जल्द शामिल होंगे BJP-JJP के बड़े नेता
उदयभान ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये जनसंवाद कार्यक्रम जनविरोधी है. जहां केवल जनता का अपमान किया जा रहा है. जिससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री का ये जनसंवाद कार्यक्रम केवल एक ढकोसला है. जिस ढकोसले को अब प्रदेश की जनता भी भली-भांति समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की इस बीजेपी-जेजेपी सरकार से आज हर वर्ग परेशान है. अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनेगी.