हरियाणा

haryana

वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार वाले जिलों की सूची से बाहर आया नूंह जिला, PM मोदी ने जताई थी चिंता

By

Published : Nov 26, 2021, 4:22 PM IST

हरियाणा का नूंह जिला (nuh corona vaccination) कम वैक्सीनेशन की रफ्तार वाले जिलों की सूची से बाहर आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी कुछ दिन पहले नूंह में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर चिंता जताई थी.

nuh corona vaccination
nuh corona vaccination

नूंह: हरियाणा के नूंह जिला सहित देश के जिन 40 कम वैक्सीनेशन (nuh corona vaccination) की रफ्तार वाले जिलों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चिंता जताई थी. अब नूंह जिला उन जिलों की सूची से बाहर आ चुका है. यहां 52% से अधिक लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. नूंह में पहली डोज 5 लाख 26 हजार 911 लोगों को लगाई गई है. वहीं दूसरी डोज 1 लाख 9 हजार 553 लोगों को लगाई गई है. जिले में कुल डोज की बात करें तो कुल 6 लाख 36 हजार 464 लोगों को अब तक कोरोना की डोज लग चुकी है. ये जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने दी.

सिविल सर्जन नूंह ने कहा कि आने वाले 3 सप्ताह में अगर कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार यही रही तो शत प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लग जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में 10 लाख के करीब पात्र लोग हैं. जिनमें से 6 लाख 36 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. सप्ताह भर में तकरीबन एक लाख लोगों को अब कोरोना का टीका लग रहा है.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: गुरुवार को मिले 17 नए मरीज, एक की हुई मौत

सीएमओ नूंह ने कहा कि इस्लामिक धर्म गुरुओं के अलावा पुजारियों से भी मस्जिद और मंदिर से कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए अपील कराई जा रही है. इसके अलावा धर्मगुरु बढ़-चढ़कर कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाने में दिलचस्पी ले रहे हैं. यही वजह है कि मेवात जिले में तेजी से कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है. अब बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं. पीएम मोदी के संवाद के बाद धर्म गुरुओं का सहयोग लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना टीकाकरण की दर को बढ़ाया है. जो इलाके के लिए अच्छी खबर है. उम्मीद है कि जल्द ही हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लग जाएगा.

बता दें कि, तीन हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपायुक्तों से संवाद कर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान पीएम ने नूंह के उपायुक्त से बातचीत कर जिले में कोरोना वैक्सीनेसन के बारे में जानकारी ली थी. जिले में कम वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने नूंह उपायुक्त शक्ति सिंह से बातचीत कर जिले में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना का अब तनावपूर्ण माहौल नहीं है, इसमें जितना ज्यादा वैक्सीनेशन करेंगे, उतना ही राज्यों के लिए फायदेमंद होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details