हरियाणा

haryana

नूंह में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं, लोग सिर्फ मांग रहे इंसाफ: विधायक आफताब अहमद

By

Published : Feb 27, 2023, 9:01 PM IST

MLA Aftab Ahmed on communal tension in Nuh
विधायक आफताब अहमद ()

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं बल्कि सरकार अपनी कानून व्यवस्था की विफलताओं को छुपाने की कोशिशों में लगी है. वहीं, नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले पर बोलते हुए आफताब अहमद ने कहा कि जब तथाकथित गौ रक्षकों द्वारा पीड़ितों को हरियाणा पुलिस के सामने लाया गया था तो हरियाणा पुलिस कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उनकी मौत हो गई. जो दर्शाता है की उनकी मौत के जिम्मेदार कहीं ना कहीं हरियाणा पुलिस भी है.

विधायक आफताब अहमद

नूंह: हरियाणा सरकार द्वारा नूंह जिले में 3 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. सांप्रदायिक तनाव की संभावना के चलते यह फैसला लिया गया है. जिस पर कांग्रेस विधायक दल के उप-नेता व विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं बल्कि सरकार अपनी कानून व्यवस्था की विफलताओं को छुपाने की कोशिशों में लगी है.

हरियाणा की नूंह जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. जहां एक और नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है तो वहीं, दूसरी और भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जो लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं, लेकिन नूंह से विधायक आफताब अहमद की मानें तो हरियाणा सरकार अपनी कानून व्यवस्था की विफलताओं को छुपाने की कोशिशों में लगी है. उन्होंने कहा कि नूंह में फिलहाल कही भी सांप्रदायिक तनाव नहीं है.

वहीं, नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले पर बोलते हुए आफताब अहमद ने कहा कि जब तथाकथित गौ रक्षकों द्वारा पीड़ितों को हरियाणा पुलिस के सामने लाया गया था तो हरियाणा पुलिस कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उनकी मौत हो गई. जो दर्शाता है की उनकी मौत के जिम्मेदार कहीं ना कहीं हरियाणा पुलिस भी है. उन्होंने यहां तक कहा कि नूंह में लोग सिर्फ इंसाफ मांग रहे हैं और हरियाणा सरकार द्वारा इंसाफ मांग रहे लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. जो कहीं ना कहीं हरियाणा सरकार के पक्षपात के रवैया को भी दर्शा रहा है.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आरोपियों के पक्ष में पंचायतें हो रही हैं, जबकि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. यह सिर्फ हरियाणा में ही देखने को मिला है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर रहेंगे.

ये भी पढ़ें-जुनैद-नासिर जघन्य हत्याकांड: लोगों को इंटरनेट बंद होने से डीजल-पेट्रोल तक भरवाने में आ रही दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details