नूंह:सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ. बनवारी लाल नूंह की धरती पर पहुंचे तो अपने विभाग की उपलब्धियां बताने में पीछे नहीं रहे. किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई सेटलमेंट स्कीम की अवधि एक महीने ओर बढ़ाने का एलान किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री बोले की ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ उठा सकें, इसलिए इसकी अवधि आगे बढ़ाई गई है.
सहकारिता मंत्री बोले कि हरको बैंक के सूबे में 92258 डिफॉल्टर थे. जिन पर करीब 1577 करोड़ रुपये बकाया था. 9151 किसान अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. 242 करोड़ रुपये की रिकवरी इस सेटलमेंट स्कीम से हुई है. 71 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज माफ हरको बैंक से लोन लेने वाले किसानों को हुआ है.
नूंह पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला की सोच गलत थी इसलिए पार्टी से निकाला: ओपी चौटाला
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक से 150 करोड़ की रिकवरी हुई है. सूबे के 6925 किसानों ने इसका लाभ उठाया है. करीब 42 करोड़ का ब्याज किसानों का माफ किया गया है. ठीक इसी तरह पैक्स से 7 लाख किसानों ने लोन लिया. 251481 किसानों ने सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाया. 1136 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई.
उन्होंने बताया कि सरकार ने भी इस योजना पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किए. कुल मिलाकर मनोहर लाल पार्ट 2 को अभी करीब दो महीने का समय हुआ है. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल अपने महकमे के साथ-साथ सूबे के किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरते दिखाई दे रहे हैं.