हरियाणा

haryana

नारनौल में जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बंद हुए बाजार

By

Published : Feb 9, 2021, 9:33 PM IST

नारनौल में जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि जिले के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ व राजनीति ना करें. इसी को लेकर शहर में बाजार बंद का आह्वान किया गया.

narnaul jila bachao sangrash samiti protest
narnaul jila bachao sangrash samiti protest

महेंद्रगढ़:सोमवार को नारनौल शहर में जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता एवं नारनौल के राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, गैर सरकारी संस्थान व जन सामान्य लोगों को साथ लेकर जिला न्यायालय परिसर से जिला बचाने के लिए एक पैदल मार्च निकाला गया और बाजार बंद का आह्वान किया गया.

जिला बचाओ संघर्ष समिति ने आज अटेली का दौरा कर दुकानदारों से बाजार बंद का आह्वान किया. जिसका असर साफतौर पर देखा गया व अटेली के बाजार पूरी तरह बंद रहे.

नारनौल में जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बंद हुए बाजार

ये भी पढ़ें-14 फरवरी को इंद्री में होगी गुरनाम चढूनी की किसान महापंचायत

व्यापारियों का साफ तौर पर कहना है कि वे संघर्ष समिति के साथ हैं और ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती. आज जो बाजार बंद बुलाया गया है वो तो शुरुआत मात्र है. जिला मुख्यालय को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी, और वो संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details