हरियाणा

haryana

नारनौल में तेल मिल में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

By

Published : Jun 1, 2021, 9:03 PM IST

महेंद्रगढ़ के नारनौल में मंगलवार को तेल मिल में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं.

narnaul Oil Mill fire
narnaul Oil Mill fire

महेंद्रगढ़: मंगलवार को नारनौल के तेल मिल में आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं. ऑयल मिल के जीएम राम कुमार ने बताया कि फिलहाल मिल में करीब 60,000 तेल की बोतलें थी जो हेफेड के स्टोर में सप्लाई की जाती हैं, उनमें आग लगी हुई है.

नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है और रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नारनौल के लिए बुलाई गई हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं कितना नुकसान हुआ है इस बात की भी अभी कोई जानकारी नहीं है.

नारनौल में तेल मिल में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में आग लगने से कई मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा

खतरे वाली बात ये बताई जा रही है कि आग धीरे-धीरे इसी परिसर में बनी मिल की तरफ बढ़ रही है. अगर आग वहां तक पहुंच जाएगी तो बड़ा हादसा हो सकता है. फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें-सिरसा के मोरीवाला में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने 7 घंटे बाद पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details