हरियाणा

haryana

हरियाणा में कोरोना के चलते भर्तियों की आयु सीमा में छूट मांग रहे छात्र संगठन

By

Published : Jun 15, 2021, 11:27 AM IST

students-demand-age-relaxation-in-job-recruitments-in-kurukshetra

कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी नौकरियों के लिए रद्द हुई भर्तियां या रुकी हुई भर्तियों में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने सीटीएम को ज्ञापन सौंपा है.

कुरुक्षेत्र:प्रदेश में कोरोना के चलते सरकारी नौकरियों के लिए ज्यादातर भर्तियां नहीं हो पाई हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अधिकांश छात्रों को अपनी मेहनत को आजमाने के लिए सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा(government job recruitment exam) में बैठने का मौका नहीं मिल पाया है.

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में छात्र संगठनों ने जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें छात्रों ने कोरोना काल के दौरान विभिन्न सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को लेकर एक मांग रखी है. अपनी मांग में छात्रों ने कहा है कि पिछले 2 साल से कई भर्तियां रद्द हो चुकी हैं या कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो पाई है.

हरियाणा में कोरोना के चलते भर्तियों की आयु सीमा में छूट मांग रहे छात्र संगठन

ये भी पढ़ें:हिसार: राजकीय महाविद्यालय में 20% सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने अपनी मांग में कहा है कि भर्ती ना होने के चलते विद्यार्थियों की आयु बढ़ गई है. कोरोना के चलते छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं. छात्रों ने कहा है कि इस तरह के विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से आयु सीमा में छूट(Age Relaxation) मिलनी चाहिए. जिससे कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र परीक्षाओं में भाग ले सकें.

ये भी पढ़ें:रोहतक: मेडिकल कॉलेजों की फीस वृद्धि के विरोध में छात्र संगठनों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details