हरियाणा

haryana

Fraud in Kurukshetra:विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2022, 1:42 PM IST

Fraud in Kurukshetra
Fraud in Kurukshetra ()

कुरुक्षेत्र में 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया (fraud in kurukshetra) है. वीजा बनवाने के नाम पर पीड़ित से किश्तों में आरोपी ने पैसे एंठे और फर्जी वीजा बनाकर दे उसे दिया. जिसके बाद पीड़ित ने स्पेशल डिटेक्टिव सेल से शिकायत की. फिलहाल आरोप गिरफ्त में है.

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र स्पेशल डिटेक्टिव सेल टीम ने विदेश भेजने के नाम पर करीब 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर (fraud in kurukshetra) लिया है. आरोपी का नाम कुलविन्द्र वासी है जो खौखरां कलां पंजाब का रहने वाला है और दूसरा आरोपी सुरजीत वासी अलीपुर पंजाब का रहने वाला है. आरोपी के पास से 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

स्पेशल डिटेक्टिव सेल के प्रभारी उप निरीक्षक रेशम सिंह ने बताया कि जोगा सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है. उसकी सुरजीत सिंह से करीब डेढ़ साल से जान पहचान (Youth cheated in Kurukshetra) है. स्पेशल सेल प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि सुरजीत सिंह ने उससे कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है.

शिकायतकर्ता भी अपनी पत्नी के साथ कनाडा जाने का इच्छुक हुआ. तब सुरजीत सिंह ने जोगा सिंह से कहा कि वह उसको विदेश भेज देगा जिसके बाद 40 लाख रुपये में बातचीत तय हो गई. बातचीत होने के बात पीड़ित ने सुरजीत सिंह को 5 लाख रुपये नकदी और पासपोर्ट दे दिया. आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही वीजा दिला देगा. उसके बाद भी पीड़ित ने 5 लाख नकदी उसको और दे दी. 7 अप्रैल को सुरजीत सिंह ने उसके वीजा की कापी (cheated by fake visa in kurukshetra) भेजी.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में पोस्टमैन से ठगी, ठग ने अधिकारी बनकर खाते से निकाले 23 हजार रुपये

उसके बाद उसने इस्माइलाबाद अनाज मंडी में सुरजीत सिंह को पीड़ित ने 15 लाख रुपये नकदी दे दी. सुरजीत सिंह ने उसको ट्रैवलिंग लेटर दे दिया. उसको पता चला कि उसको दिया गया वीजा फर्जी है. इस तरह से उसने अलग-अलग किस्तों में उनको करीब 40 लाख रुपये दिये थे. जिसके बाद से न तो उन्होंने उसको विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किये.

स्पेशल डिटेक्टिव सेल के प्रभारी उप निरीक्षक रेशम सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर करीब 40 लाख की धोखाधड़ी में दो को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर 9 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 11 लाख रुपये नकदी व 2 पासपोर्ट बरामद कर लिये. आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से करागार भेज (Haryana Crime News) दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details