हरियाणा

haryana

'25 जून तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं खुलने पर किसान करेंगे बड़ा आंदोलन'

By

Published : Jun 21, 2020, 10:52 PM IST

कुरुक्षेत्र में शाहबाद की नई अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई. पंचायत में भाकियू ने कहा कि अगर 25 जून तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं खुलने पर किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.

bharatiya kisan union organized mahapanchayat in shahabad
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी

कुरुक्षेत्र:शाहबाद की नई अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को किसानों की महापंचायत बुलाई. इस पंचायत में विधायक रामकरण काला भी पहुंचे थे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 25 जून तक सूरजमुखी रजिस्ट्रेशन का पोर्टल नहीं खुला तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.

मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर हुई पंचायत में गुरनाम सिंह ने कहा की क्षेत्र में बहुत से किसान पोर्टल पर अपनी सूरजमुखी की फसल चढ़ाने से वंचित रह गए हैं. बार-बार प्रयास के बावजूद भी पोर्टल को नहीं खोला जा रहा. उन्होंने बताया कि पिछली पंचायत में भी सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक पोर्टल को नहीं खोला गया. जिसके चलते किसानों में रोष है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : उत्तराखंड में आईटीबीपी जवानों ने 14,000 फीट पर किया योगाभ्यास

वहीं किसान पंचायत में पहुंचे विधायक रामकरण काला ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. उन्होंने बताया कि सूरजमुखी की फसल का पता तो जीरी लगने के बाद भी लग जाता है क्योंकि इसके फाने खेतों में दिखाई पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों ने बड़ी मेहनत से सूरजमुखी की फसल को पैदा किया है. ऐसे में उनकी मेहनत बेकार नहीं जाने दिया जाएगा.

प्राइवेट व्यापारियों द्वारा पंजाब और अन्य प्रांतों से लाकर बेचे जाने वाली सूरजमुखी पर विधायक ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके सूरजमुखी को भी जब्त कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details