हरियाणा

haryana

करनाल में पेंशन फर्जीवाड़ा! 90 साल के बुजुर्ग विभागों के चक्कर काटने को मजूबर, जानें पूरा मामला

By

Published : Feb 19, 2022, 6:27 PM IST

करनाल में बुढ़ापा पेंशन में फर्जीवाड़े (old age pension in karnal) की खबर सामने आई है. यहां एक 90 साल का बुजुर्ग पेंशन पाने के लिए विभागों के चक्कर काटने को मजूबर है.

old age pension in karnal
old age pension in karnal

करनाल: जिले में बुढ़ापा पेंशन में फर्जीवाड़े (old age pension in karnal) की खबर सामने आई है. 90 साल के सरदार अजीत सिंह गुरु नानक पुरा कॉलोनी करनाल के निवासी हैं. जो इस समय अकेले ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि बीते 3 महीने से उनकों पेंशन मिलनी शुरू हुई है. ईटीवी भारत के साथ बाचतीत में आजीत सिंह ने बताय कि इस बारे में उन्होंने विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर से बात की थी.

कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया था कि उनकी पेंशन 3 साल पहले से शुरू हो चुकी थी, जो कि पानीपत के रहने वाले रामनिवास के खाते में जा चुकी है. सरदार अजीत सिंह उस पेंशन को वापस पाने के लिए विभाग के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन आज तक भी उनको उनका पेंशन का पैसा नहीं मिल पाया है. ईटीवी भारत की टीम ने अपना सरोकार समझते हुए इस मामले को लेकर समाज कल्याण अधिकारी से 3 महीने पहले भी बात की थी.

करनाल में पेंशन फर्जीवाड़ा! 90 साल के बुजुर्ग विभागों के चक्कर काटने को मजूबर

ये भी पढ़ें- Punjab Assembly Election को लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट, सिरसा- पंजाब बॉर्डर पर सैकड़ों जवान तैनात

तब उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने बाद में फोन उठाना बंद कर दिया. अब ईटीवी भारत की टीम ने मामले को करनाल उपायुक्त अनीश यादव के संज्ञान में लाया है. जिसको लेकर उपायुक्त ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी अगर इसमें संबंधित विभाग के किसी भी कर्मचारी की लापरवाही पाई गई को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने केलिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details