हरियाणा

haryana

करनाल में रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथ गिरफ्तार, मीटर लगवाने के बदले ले रहा था 25 हजार

By

Published : Aug 31, 2022, 11:49 AM IST

विजिलेंस ने अराईपूरा में तैनात घूसखोर लाइनमैन को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Lineman arrested in Karnal) किया है. लाइनमैन एक व्यक्ति से बिजली का नया कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत ले रहा था. लाइनमैन रिश्वत लेने के लिए शिकायतकर्ता के गांव पनौड़ी स्थित घर पर ही पहुंच गया था.

Lineman arrested in Karnal
लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

करनालः स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने करनाल में रिश्वत लेते हुए एक लाइन मैन को गिरफ्तार किया (Bribe in karnal) है. आरोपी लाइनमैन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में कार्यरत है. आरोप है कि लाइनमैन एक व्यक्ति से बिजली का नया कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत ले रहा था. दरअसल विजिलेंस विभाग को एक शख्स ने शिकायत दी थी कि एक लाइनमैन उसे नया कनेक्शन देने की एवज में 62 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. हालांकि दोनों के बीच 25 हजार रुपये में डील पक्की हो गई.

विजिलेंस टीम प्रभारी सचिन ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि घरौंडा सबडिवीजन के गांव अराईपूरा में तैनात लाइनमैन पुराने बिल को एडजस्ट करने व नए कनेक्शन को लगाने की एवज में 62 हजार की रिश्वत मांग रहा है. शिकायत कर्ता ने उसे 25 हजार रुपयों में सेटलमेंट की है. शिकायत मिलते ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए ट्रैप लगाया और शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी. लाइनमैन रिश्वत की रकम लेने के लिए शिकायतकर्ता के घर पहुंचा और जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली तो विजिलेंस (vigilance arrest lineman in karnal) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है लेकिन सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बिलकुल भी गुरेज नहीं करते हैं. सरकारी कर्मचारी सीएम सिटी करनाल में भी कोई भी काम बिना रिश्वत (corruption in karnal) लिए नहीं करते हैं. जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में तैनात सरकारी कर्मचारी बेधड़क होकर घूस मांग लेते हैं और मजबूरी में लोगों को काम करवाने के लिए रुपये देने पड़ते हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है और सरकारी की जीरो टोलरेंस की नीति की सरकारी कर्मचारी धज्जियां उड़ा रहे हैं. विजिलेंस की सख्ती के बाद भी कर्मचारियों में कोई भय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details