हरियाणा

haryana

किसानों के विरोध के चलते उल्टे पांव लौटे बीजेपी नेता, खेल मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम भी हुआ रद्द

By

Published : Jun 20, 2021, 3:55 PM IST

किसानों के विरोध के चलते जहां बीजेपी नेता को उलटे पांव भागना पड़ा तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खेल मंत्री भी विरोध के डर से कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होंगे तब तक इसी तरह विरोध जारी रहेगा.

Karnal BJP ministers Farmers protest
किसानों के विरोध के चलते उल्टे पांव लौटे बीजेपी नेता, खेल मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम भी हुआ रद्द

करनाल: सीएम सिटी करनाल में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसानों का हंगामा फिर से देखने को मिला. दरअसल इंद्री रोड पर स्थित जैन आराधना मंदिर में एक रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के किसान सेल के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र गोड़सी पहुंचे थे.

लेकिन हर बार की तरह इस बार भी किसानों को इस बीजेपी मंत्रियों के आने की भनक लग गई जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा. किसानों का जोरदार विरोध देख बीजेपी नेता नरेंद्र गोड़सी को कार्यक्रम से उलटे पांव भागना पड़ा, वो तुरंत ही अपनी गाड़ी में बैठे और वहां से निकल गए. मौके पर मौजूद किसानों ने काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों के विरोध के चलते उल्टे पांव लौटे बीजेपी नेता, खेल मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम भी हुआ रद्द

ये भी पढ़ें:हाइवे खाली कराने को लेकर किसानों के खिलाफ हुई महापंचायत में नहीं उमड़ी भीड़, जानिए क्या फैसला हुआ

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और खेल मंत्री संदीप सिंह को भी पहुंचना था लेकिन वो किसानों के विरोध के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. वहीं किसानों का कहना था कि अगर कोई भी बीजेपी का मंत्री यहां आया तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा. माना ये ही जा रहा है की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खेल मंत्री किसानों के विरोध के डर से कार्यक्रम नहीं पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details