करनाल: केंद्रीय कृषि सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर त्रिलोचन महापात्रा ने करनाल के राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (national dairy research institute karnal) में डेयरी म्यूजियम और रोग निदान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला से डेयरी के उत्पादन, पैकेजिंग और मार्केटिंग से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने ड्रोन से खेती करने की तकनीक पर भी जोर दिया.
डॉक्टर त्रिलोचन महापात्रा ने कहा कि कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कस्टम हायरिंग सेंटर का विस्तार होगा. केंद्रीय कृषि सचिव ने कहा के कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों को काफी फायदा होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान लोन योजना को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में लाखों किसानों तक ड्रोन तकनीक पहुंचाई जाएगी. इसके लिए देशभर में कस्टम हायरिंग केंद्रों (custom hiring centers in the country) का विस्तार किया जाएगा.
इन सेंटरों (custom hiring centers in the country) के माध्यम से किसानों तक ड्रोन (drone farming in haryana) की सुविधा पहुंचाई जाएगी. ड्रोन के इस्तेमाल से ना केवल समय की बचत होती है, बल्कि कृषि लागत में भी कमी आएगी. किसानों की आय को बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में भारत सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं. किसानों को एक प्लेटफार्म पर लाकर मंडियों को नाम से जोड़ा गया है. इससे किसानों को देश भर में कहीं भी अपने उत्पादन को बेचने की आजादी मिली है.