हरियाणा

haryana

DR Murder Case In Karnal: तीन साल बाद आया डॉ. राजीव मर्डर केस में फैसला, मुख्यआरोपी पवन दोषी करार

By

Published : May 25, 2022, 2:36 PM IST

करनाल में मशहूर डॉक्टर राजीव गुप्ता की हत्या के मामले (DR Rajiv Murder Case In Karnal) में तीन साल बाद कोर्ट ने आरोपी पवन कुमार को दोषी माना है. जबकि पवन के साथ रमन और शिवकुमार को कोर्ट ने इस मामले में बरी कर दिया है. हत्या के दोषी पवन को 27 मई को कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी. मामले की सुनवाई जिला एव सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में हुई.

तीन साल बाद आया डॉ. राजीव मर्डर केस में फैसला, मुख्यआरोपी पवन दोषी करार

करनाल: करनाल में मशहूर डॉक्टर राजीव गुप्ता की हत्या के मामले में तीन साल बाद कोर्ट ने आरोपी पवन कुमार को दोषी माना (DR Murder Case In Karnal) है. जबकि पवन के साथ रमन और शिवकुमार को कोर्ट ने इस मामले में बरी कर दिया है. हत्या के दोषी पवन को 27 मई को कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी. मामले की सुनवाई जिला एव सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में हुई.

क्या है मामला- दरअसल साल 2019 में तीन बाइक सवार युवकों ने डॉक्टर राजीव गुप्ता को गोली मार दिया था. हत्या की इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वे रोजाना की तरह सर्राफा बाजार स्थित अपने क्लीनिक से आईटीआई चौक पर नवनिर्मित हॉस्पिटल में जा रहे थे. गोली लगने से डॉ राजीव गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद फौरन उन्हें इलाज के लिए उन्हीं के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कई घंटे चले इलाज के बाद भी डॉक्टरों की टीम उन्हें नहीं बचा पाई और डॉ राजीव गुप्ता ने दम तोड़ दिया. डॉ. राजीव गुप्ता का घर भी अस्पताल परिसर में ही बना हुआ है

हत्या के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार- डॉ. गुप्ता शहर के जाने-माने व्यक्ति थे और उनका शहर में काफी रसूख था. डॉ राजीव गुप्ता आई एम ए करनाल के लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहे थे. उस वक्त डॉ राजीव गुप्ता की हत्या का मामला सुर्खियों में बन गया. इसकी वजह से पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया. हत्या के कुछ ही घंटो बाद पुलिस ने इस मामले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

बीच बाजार में आरोपी ने मारी थी डॉक्टर को गोली पुलिस की छानबीन में सामने आया कि इन्ही तीनों ने डॉक्टर की हत्या की है. हत्या के मुख्य आरोपी पवन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी कुछ समय पहले डॉ राजीव गुप्ता के अस्पताल में नौकरी करता था. पवन को किन्ही कारणों से डॉक्टर ने नौकरी से निकाल दिया था. जिसकी वजह से उसने डॉक्टर की दिनदहाड़े बीच बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी.

आरोपी के मन में थी डॉक्टर के खिलाफ नफरत- आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2018 में जब उसे डॉक्टर ने नौकरी से निकाला तो उसे किसी भी हॉस्पिटल मालिक ने नौकरी पर नहीं रखा. इस वजह उसके मन में डॉक्टर के खिलाफ काफी नफरत आ गई. इसी नफरत की वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक देसी पिस्तौल का इंतजाम किया. इसके बाद डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने डॉक्टर पर गोली चलाई तब वह मोटरसाइकिल पर अपने दोस्तों के साथ बीच में सवार था. आरोपी का एक दोस्त मोटरसाइकिल चला रहा था और दूसरा उसके पीछे मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था.

विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details