हरियाणा

haryana

अमेरिका भेजने का वादा करके युवक को भेज दिया केन्या, 23 लाख रुपये ठगे, करनाल से 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2023, 10:04 AM IST

Fraud of sending abroad in Karnal
Fraud of sending abroad in Karnal ()

Karnal Crime News: हरियाणा में युवाओं का कम समय में अधिक पैसे कमाने के चलते विदेश जाने का सिलसिला लगातार जारी है. जहां कुछ युवक पढ़ाई के जरिए विदेश जाते हैं तो कुछ दो कुछ फर्जी एजेंटों के जरिए अमेरिका जाने की कोशिश में रहते हैं. कुछ लोग पहुंच जाते हैं लेकिन कई ठगी शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक नया मामला करनाल जिले से सामने आया है.

करनाल:हरियाणा में विदेश जाने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.ताजा मामले में करनाल पुलिस की सीआईए-2 की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीआईए-2 की टीम ने आरोपी दिनेश पुत्र मोहनलाल, निवासी रामनगर, करनाल और पलविन्द्र सिंह उर्फ मोनू पुत्र दलीप सिंह, निवासी बुढाखेड़ा, करनाल को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कमीशन कमाने के लालच में पंजाब के रहने वाले अपने एक जानकार गुरमीत सिंह ढिल्लो के जरिए करनाल के एक व्यक्ति को विदेश भेजने का झांसा दिया था.

आरोपियों ने शिकायतकर्ता को केन्या की राजधानी नैरोबी भेज दिया और आगे अमेरिका नहीं भेज पाए. आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने पीड़ित को गुमराह करने के लिए उसे मैक्सिको का फर्जी वीजा भी दे दिया. जब आरोपियों ने पीड़ित को अमेरिका नहीं भेजा तो वो इंडिया वापस आ गया. शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगने तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें-कैथल में 7 दिन के अंदर कबूतरबाजी के 9 मामले दर्ज, फर्जी एजेटों के खिलाफ पुलिस अब करेगी ये कार्रवाई

मखु माजरा करनाल के रहने वाले पीड़ित सचिन पुत्र रामस्वरूप 2 फरवरी को करनाल पुलिस थाना सेक्टर-32/33 में करनाल के बुढाखेड़ा के रहने वाले आरोपी पलविन्द्र सिंह उर्फ मोनु, पुत्र दलीप सिंह, शिव कॉलोनी के रहने वाले दिनेश और पंजाब निवासी गुरमीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ एक शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि आरोपी परविन्द्र सिंह की अनाज मंडी करनाल में दुकान है. पीड़ित शिकायतकर्ता अमेरिका जाने का इच्छुक था. जिसके लिए शिकायतकर्ता ने आरोपी पलविन्द्र और दिनेश को पैसा दिया था.

आरोपियों ने मार्च 2022 में शिकायतकर्ता को नैरोबी भेज दिया. वहां उसे किराए के कमरे में ठहरा दिया. लेकिन काफी दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी उसे अमेरिका नहीं भेज पाये. वो अमेरिका भेजने के लिए नये बहाने बनाते रहे. आरोपियों ने शिकायतकर्ता को मैक्सिको का फर्जी वीजा भी दिया था. उन्होंने उसे कहा कि मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेज दिया जाएगा. नैरोबी के वीजा की समयावधि खत्म होने के कारण शिकायतकर्ता इंडिया वापस आ गया. जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि अलग-अलग समय पर कुल 23 लाख 25 हजार 50 रुपये आरोपियों ने उससे लिये थे. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने, नकली वीजा बनाकर पैसे ऐंठने, शिकायतकर्ता की जान जोखिमे में डालकर पैसे ऐंठने और जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में थाना सेक्टर-32/33 करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस को अंदेशा है कि इस तरह के कई और पीड़ित भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कबूतरबाजी पर लगेगी लगाम, गृह मंत्री के निर्देश पर 3 सदस्यीय SIT का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details