हरियाणा

haryana

Kaithal News: परिवार को चाहिए पुलिस सुरक्षा, लव मैरिज के कारण रंजिश से परेशान परिवार वाले, पुलिस कर रही मामले की जांच

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2023, 1:28 PM IST

Kaithal News: कैथल में एक परिवार को पुलिस से सुरक्षा चाहिए. इस परिवार के एक सदस्य ने लव मैरिज की थी.इसके बाद एक सदस्य की मौत भी हो चुकी है. इस घटना के बाद परिवार डरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. मंत्री संदीप सिंह भी केस को सुन चुके हैं.पर अभी तक समस्या का हल नहीं निकला है.

kaithal news family wants police security
कैथल के परिवार को चाहिए पुलिस सुरक्षा

कैथल: यहां के एक परिवार के लिए बेटे की शादी मुसीबत बन गई. कसूर ये था कि बेटे ने लव मैरिज की थी. इसके बाद परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा अब परिवार डरा हुआ है. अपनी सुरक्षा की मांग परिवार हर जगह कर चुका है. इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं. पर अमल अभी तक नहीं हुआ है.

परिवार को चाहिए पुलिस सुरक्षा?:कैथल के पवन कुमार का परिवार पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. उनको डर है कि परिवार के किसी सदस्य के साथ बड़ा हादसा ना हो जाए. इस परिवार के मुखिया पवन कुमार ने बताया, 'विवाद निपटान के लिए जिला ग्रीवेंस कमेटी में हम लोग पिछले 19 दिसंबर 2022 को आए थे. हमारे मामले की सुनवाई भी हुई और हमको सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश भी दिए गए थे. पर अभी तक पुलिस की सुरक्षा नहीं मिली है.'दरअसल इस कमेटी के अध्यक्ष मंत्री संदीप सिंह हैं. जो स्वयं अभी एक मामले में फंसे हुए हैं. पुंडरी डीएसपी ललित कुमार ने बताया, 'पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का कोई आदेश उन तक नहीं पहुंचा है.' फिलहाल परिवार अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के चक्कर लगा रहा है.

ये भी पढ़ें:Kaithal Crime News: कैथल में बदमाशों के हौसले बुलंद, हेयर ड्रेसर की दुकान पर धारदार हथियार से हमला, तोड़फोड़ कर की लूटपाट

क्या है विवाद?:परिवार के मुखिया पवन कुमार ने बताया, 'मेरे छोटे बेटे ने लव मैरिज की थी. इस वजह से लड़की वाले हमसे रंजिश रखने लगे. कई बार लड़की पक्ष के लोगों ने हम पर हमला किया. इसकी शिकायत पुलिस को की गई है. सुरक्षा देने के आदेश को 8 महीने बीत चुके हैं. 13 अगस्त 2023 को हमारे परिवार के बड़े बेटे की मौत हो गई. हमने मर्डर को लेकर पुलिस को शिकायत भी की है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक हत्यारों को नहीं ढूंढ पाई है.' पवन कुमार आगे बताते हैं कि बार-बार होने वाले हमलों को लेकर वे लोग कोर्ट भी गए थे. डर इतना बढ़ गया है कि हम लोगों ने गांव भी छोड़ दिया है.

क्या कहती है पुलिस?:इस मामले में पुंडरी डीएसपी ललित कुमार ने बताया, 'बड़े बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच सीआईए टीम कर रही है. शिकायतकर्ता ने जिन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनसे दो बार पूछताछ की जा चुकी है. घटना के बाद शिकायतकर्ता नहीं गांव नहीं छोड़ा है. परिवार को खतरा है तो पुलिस उनको सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए बाध्य है.' फिलहाल न्याय पाने के लिए ये पूरा परिवार छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक मिल चुका है. पीड़ित परिवार का कहना है कि न्याय नहीं मिला तो वे लोग राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें:Kaithal Crime News: कैथल में 'बदमाश कंपनी' की दहशत, शिक्षण संस्थान के बाहर सरेआम हथियार लहराते दिखे, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details