हरियाणा

haryana

कैथल: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

By

Published : Feb 23, 2021, 5:00 PM IST

कैथल में एक अनियंत्रित तेज कार ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे में कई लोगों की जान बाल-बाल बची. आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस तलाश में जुट गई है.

road accident
road accident

कैथल:शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक गाड़ी चालक ने एक के बाद एक तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढे़ं-हिट एंड रन: फर्राटा भरती कार ने 23 वर्षीय युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हूडा सेक्टर-20 में एक गाड़ी चालक ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी, उसके बाद बेकाबू हुई गाड़ी पेड़ से टकराई और गाड़ी समेत भागने के चक्कर में चालक ने एक रेहड़ी को टक्कर मार दी.

ये भी पढे़ं-भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत

इतना ही नहीं, अनियंत्रित गाड़ी ने उसके बाद स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मारी. इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे और आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details