हरियाणा

haryana

जींद: किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत, आज होगा अंतिम संस्कार

By

Published : Jan 3, 2021, 12:49 PM IST

किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई. मरने वाला किसान जींद जिले का रहने वाला था. जिसका रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

one more farmer from jind died in farmer movement
किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत

जींद:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में पिछले करीब 38 दिनों से दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर डटे एक और किसान की मौत हो गई. मरने वाले किसान का नाम जगबीर सिंह है. जो जींद जिले के गांव ईटल कलां का रहने वाला है.

60 साल के जगबीर सिंह की ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई थी. जिनका रविवार दोपहर करीब 2 बजे जींद के ईटल कलां गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. जगबीर अपने पीछे एक लड़का, एक लड़की छोड़ गए हैं. इनकी मां भी इन्हीं के साथ रहती थी. इनके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है. जगबीर 2 एकड़ का छोटा किसान था.

किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत

अब तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत
दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. आंदोलन के दौरान अक्सर किसी किसान के मौत की खबर आती रहती है. जानकारी के मुताबिक, अबतक 40 से ज्यादा किसानों की अलग-अलग बॉर्डर पर मौत हो चुकी है. मृतक किसानों में ज्यादातर बुजुर्ग किसान शामिल हैं. इन मौतों की वजह से किसान संगठनों में सरकार के प्रति गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. उनका कहना है कि सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details