हरियाणा

haryana

सिंचाई विभाग के बेलदार का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

By

Published : Jun 30, 2021, 5:36 PM IST

jind man found hanging tree

जींद के बड़ा बीड़ वन में बुधवार को 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. व्यक्ति का नाम राधेश्याम था जो कि सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था.

जींद: शहर के बड़ा बीड़ वन में बुधवार को सिंचाई विभाग के बेलदार राधेश्याम का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिवार वालों ने अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिवार वालों ने बताया कि 10 दिन पहले राधेश्याम ने बताया था कि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं. उस समय ये नहीं बताया कि वह लोग कौन हैं इसलिए उनको शक है कि राधेश्याम की हत्या उन्हीं लोगों ने की है.

घर से निकलने के 1 घंटे बाद ही मिली मौत की खबर

मेन बाजार निवासी सीताराम ने बताया कि उसका 55 वर्षीय भाई राधेश्याम सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था. वह बुधवार सुबह 10 बजे खाना खाकर घर से ठीक ड्यूटी पर गए थे. लगभग 1 घंटे के बाद पुलिस का फोन आया कि राधेश्याम टेंडर मोड़ना के निकट बड़ा भवन के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ है. जब वह मौके पर पहुंचे तो शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.

सिंचाई विभाग के बेलदार का पेड़ से लटका हुआ मिला शव.

ये भी पढ़ें-कलयुगी बेटे ने फिल्मी कहानी गढ़ कर डाली मां की हत्या, बहन को शव दिखाए बिना जलाया

उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि राधेश्याम ने फांसी नहीं लगाई बल्कि अज्ञात लोगों ने हत्या करके उसे फांसी पर लटकाया है. 10 दिन पहले उसने अपने बच्चों को बताया था कि कुछ नशे के आदि लोग उसे परेशान कर रहे हैं, लेकिन उसने तब ये नहीं बताया कि वह लोग कौन हैं. उनको आशंका के राधेश्याम की हत्या उन्हीं लोगों ने की है. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

शहर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि राधेश्याम का शव फांसी पर लटका हुआ मिला था. एसएफएल की टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाएं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि राधेश्याम ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है. फिलहाल जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-सरपंच संदीप हत्याकांड: जेल में बंद गैंगस्टर प्रदीप कासनी ने रची थी साजिश, GPS का ऐसे किया इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details