हरियाणा

haryana

किसान ने सचिवालय में किया आत्महत्या का प्रयास, जानें क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

By

Published : Nov 28, 2019, 2:13 PM IST

बुधवार को एक परेशान किसान जयवीर बेलगाड़ी पर सवार होकर मिट्टी के तेल की कैन के साथ लघु सचिवालय पहुंचा. लघु सचिवालय के पिछले गेट के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा. जानें किसान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है.

jhajjar secretariat
किसान ने सचिवालय में किया आत्महत्या का प्रयास

झज्जरःपारिवारिक झगड़े में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान किसान ने लघु सचिवालय में ही आत्महत्या का प्रयास किया. महराना गांव का किसान बैलगाड़ी पर सवार होकर बुधवार को झज्जर के लघु सचिवालय पहुंचा था. यहां पिछले गेट पर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इससे पहले कि वो अपने शरीर को आग के हवाले कर पाता, वहां खड़े लोगों व पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन लाया गया.

भतीजे से परेशान किसान
जानकारी के अनुसार, महराना गांव का किसान अपने भतीजे राजपाल से पिछले कई दिनों से परेशान हैं. पीड़ित किसान की पत्नी संतरा के अनुसार, राजपाल कई बार पीड़ित जयवीर पर हमला कर चुका है. 3 दिन पहले उनके घर में शादी थी. उसी दौरान ही जयपाल वहां घुस गया और उसने जयवीर पर हमला बोल दिया. आरोप है कि राजपाल ने न सिर्फ जयवीर के साथ बुरी तरह से मार-पीट की बल्कि वहां पास ही गिरे लोहे के पाइप से भी उन पर हमला किया. बीच-बचाव करने आई जयवीर की पत्नी संतरा पर भी आरोपित राजपाल ने हमला किया.

किसान ने सचिवालय में किया आत्महत्या का प्रयास

'पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई'
आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में जब पीड़ित किसान ने दोबारा पुलिस स्टेशन जाकर मामले में कार्रवाई करने के लिए संपर्क किया तो पुलिस ने न तो पीड़ित की एमएलआर कटवाई न ही उसकी शिकायत दर्ज की. इसी से परेशान होकर बुधवार को पीड़ित किसान जयवीर बेलगाड़ी पर सवार होकर मिट्टी के तेल की कैन के साथ वहां पहुंचा और लघु सचिवालय के पिछले गेट के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया.

ये भी पढ़ेंः देर रात किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, भारी नुकसान की आशंका

जांच में जुटी पुलिस
इससे पहले कि पीड़ित किसान जयवीर अपने शरीर को आग के हवाले कर पाता उससे पहले ही वहां खड़े लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पीड़ित किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तो पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पुलिस का भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन झज्जर सिटी थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Intro:किसान ने सचिवालय में किया आत्महत्या का प्रयास
: बैलगाड़ी पर सवार होकर सचिवालय पहुंचा था किसान
: पारिवारिक झगड़े में पुलिस द्वारा कार्यवाहीं न किए जाने से था परेशान
: चार रोज पूर्व थी किसान की भतीजी की शादी
: शादी वाले दिन भतीजे ने किया था किसान व उसकी पत्नी पर हमला
: सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं की काई कार्यवाहीं
: सचिवालय पहुंच कर शरीर पर छिडक़ा मिट्टी का तेल
: मौके पर पुलिस ने काबू कर आग लगाने से रोकाBody:एक पारिवारिक झगड़े में एक गांव के किसान ने पुलिस द्वारा कार्यवाहीं न किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। महराना गांव का यह किसान बैलगाड़ी पर सवार होकर बुधवार को झज्जर के लघु सचिवालय पहुंचा। यहां उसने लघु सचिवालय के पिछले गेट पर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिडक़ कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इससे पहले की वह अपने शरीर को आग के हवाले कर पाता वहां खड़े लोगों व पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसे झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस किसान द्वारा आत्मत्या किए जाने के प्रयास के मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार महराना गांव का 50 वर्षीय किसान अपने भतीजे राजपाल से पिछले कई दिनों से परेशान है। पीडि़त किसान की पत्नी संतरा के अनुसार राजपाल कई बार जयवीर पर हमला कर चुका है। तीन रोज पूर्व उनके घर में शादी थी। उसी दौरान ही जयपाल वहां घुस गया और उसने बगैर कोई अपनी बात कहे जयवीर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि राजपाल ने न सिर्फ जयवीर के साथ बुरी तरह से मारपिटाई की बल्कि वहां पास ही गिरे लोहे के पाईप से भी उस पर हमला किया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आई जयवीर की पत्नी संतरा पर भी आरोपी राजपाल ने हमला किया। मामले की सूचना उसी समय पुलिस को भी दी गई। पुलिस मौके पर भी पहुंची,लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाहीं नहीं की। बाद में जब पीडि़त किसान ने दुजाना पुलिस स्टेशन जाकर मामले में कार्यवाहीं करने के लिए सम्पर्क किया तो पुलिस ने न तो पीडि़त की एमएलआर कटवाई और न ही उसकी शिकायत दर्ज की। इसी से परेशान होकर
बुधवार को पीडि़त किसान जयवीर बैलगाड़ी पर सवार होकर मिट्टी के तेल की कैन के साथ वहां पहुंचा और लघु सचिवालय के पिछले गेट के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिडक़ लिया। लेकिन इससे पहले की पीडि़त किसान जयवीर अपने शरीर को आग के हवाले कर पाता उससे पहले ही वहां खड़े लोगों ने उसे ऐसा
करने से रोक लिया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस की पीसीआर पीडि़त किसान को उसकी बैलगाड़ी के साथ लेकर यहां पुलिस स्टेशन ले आई। इस मामले मेें पुलिस का भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया,लेकिन झज्जर सिटी थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।
बाइट- पीड़ित जयवीर
बाइट- पीड़ित पत्नी महिला संतरा
बाइट- पीड़ित का बेटा नवीन
बाइट- कृष्ण
प्रदीप धनखड़
झज्जर ।Conclusion:महराना गांव का 50 वर्षीय किसान अपने भतीजे राजपाल से पिछले कई दिनों से परेशान है। पीडि़त किसान की पत्नी संतरा के अनुसार राजपाल कई बार जयवीर पर हमला कर चुका है। तीन रोज पूर्व उनके घर में शादी थी। उसी दौरान ही जयपाल वहां घुस गया और उसने बगैर कोई अपनी बात कहे जयवीर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि राजपाल ने न सिर्फ जयवीर के साथ बुरी तरह से मारपिटाई की बल्कि वहां पास ही गिरे लोहे के पाईप से भी उस पर हमला किया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आई जयवीर की पत्नी संतरा पर भी आरोपी राजपाल ने हमला किया। मामले की सूचना उसी समय पुलिस को भी दी गई। पुलिस मौके पर भी पहुंची,लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाहीं नहीं की। इसी से परेशान होकर बुधवार को पीडि़त किसान जयवीर बैलगाड़ी पर सवार होकर मिट्टी के तेल की कैन के साथ वहां पहुंचा और लघु सचिवालय के पिछले गेट के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिडक़ लिया। लेकिन इससे पहले की पीडि़त किसान जयवीर अपने शरीर को आग के हवाले कर पाता उससे पहले ही वहां खड़े लोगों ने उसे ऐसा
करने से रोक लिया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details