हरियाणा

haryana

सोनाली फोगाट के बिगड़े बोल- धरने प्रदर्शन करके लोग सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते, देखें वीडियो

By

Published : Apr 4, 2021, 7:38 AM IST

सोनाली फोगाट बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया है. सोनाली ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हिसार दौरे का जिक्र किया. जानें सोनाली फोगाट ने किसानों को लेकर क्या कहा.

Sonali Phogat Controversial statement
Sonali Phogat Controversial statement

हिसार: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को चार महीनों से ज्यादा का वक्त बीच चुका है. एक तरफ इन कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. तो दूसरी तरफ किसान हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी मंत्रियों और नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं. किसानों के इस विरोध पर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने एक वीडियो जारी किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के विरोध के चलते दो घंटे हिसार एयरपोर्ट पर फंसे दुष्यंत चौटाला, एयरलिफ्ट कर पहुंचाए गए लघु सचिवालय

वीडियो में सोनाली फोगाट किसानों से कह रही हैं कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार में आए थे. वो अपना कार्यक्रम करके चले गए, लेकिन किसान कुछ नहीं कर पाए. सोनाली फोगाट ने कहा कि जिसको जो धरने प्रदर्शन करने हैं, वो करते रहो. एक दिन सभी थक कर बैठ जाएंगे. सरकार अपना काम कर रही है और ये काम जनता की भलाई के लिए किया जा रहा है.

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने किसानों के विरोध पर विवादित बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

सोनाली ने कहा कि दुष्यंत चौटाला हिसार आए. जो मीटिंग उन्होंने करनी थी वो मीटिंग की. जो उनका कार्यक्रम था वो पूरा किया. इससे प्रदर्शन करने वालों को जवाब मिल गया होगा. बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 1 अप्रैल यानी वीरवार को हिसार दौरे पर रहे. दुष्यंत चौटाला के हिसार आने की खबर मिलते ही भारी संख्या में किसान एयरपोर्ट चौक पर इक्ट्ठा हो गए. महिलाएं भी काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंची. सबसे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार एयरपोर्ट पर उतरे.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट चौक पर तनाव: महिला किसानों ने संभाला मोर्चा, काले झंडे लेकर हो रहा दुष्यंत का इंतजार

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दुष्यंत चौटाला एयरपोर्ट पर ही करीब दो घंटे रुके रहें. इसके बाद दुष्यंत चौटाला हेलीकॉप्टर के जरिए हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में उतरे. भारी पुलिस की सुरक्षा में दुष्यंत चौटाला यूनिवर्सिटी से लघु सचिवालय पहुंचे. यहां दुष्यंत चौटाला ने एचपी पेट्रोलियम द्वारा दिए गए 40 पेयजल टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details