हरियाणा

haryana

हिसार में HTET परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक

By

Published : Dec 29, 2020, 8:43 AM IST

शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी को आयोजित की जाने वाली एचटेट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही नकल को रोकने के लिए भी प्रशासन ने कमर कस ली है.

Meeting held for preparation of HTET exam in hisar
Meeting held for preparation of HTET exam in hisar

हिसार: एचटेट लेवल एक से तीन तक की परीक्षाओं के सफल संचालन व तैयारियों को लेकर हिसार में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने की. उपायुक्त ने एचटेट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए एसडीएम अश्वीर नैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

एचटेट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की तैयारी

बता दें कि, 2 और 3 जनवरी को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ये परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी. उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे न केवल लगे होने चाहिए बल्कि प्रत्येक कैमरा चालू हालात में होना चाहिए. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी.

दो दिनों तक चलेगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा आगामी 2 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिले में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.

28 केंद्रों में आयोजित होंगे एग्जाम

उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए जिले में 28 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 22 हजार 349 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें लेवल तीन के 7295, लेवल दो के 8510 और लेवल एक के 6544 परीक्षार्थी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- खंडहर बना 350 साल पुराना ये तालाब अब बनेगा पर्यटन स्थल, दशकों से होती रही अनदेखी

वीडियोग्राफी से छात्रों पर रहेगी नजर

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते. परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रंबंध कर लिए गए हैं. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details