हरियाणा

haryana

हरियाणा में सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक हुई बारिश, आने वाले 24 घंटों में सावधान रहें इन जिलों के लोग

By

Published : Jul 30, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 3:17 PM IST

Monsoon In Haryana
Monsoon In Haryana ()

हरियाणा में मॉनसून (Monsoon In Haryana) 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय है. बीते चार दिनों ने कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In Haryana) से बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं. हरियाणा मौसम विभाग (Haryana weather update) ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. जानें आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम का हाल.

हिसार: हरियाणा में इस बार मानसून (Monsoon In Haryana)के सीजन में पहले के मुकाबले अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग (Haryana weather update) के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में भारी बारिश (Heavy Rain In Haryana) हो सकती है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है. इसके इलावा उत्तर पाकिस्तान के साथ लगते पंजाब पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.

इन सबसे मानसून टर्फ सामान्य स्थिति पर आ गया है. इसी वजह से पूरे हरियाणा में मॉनसून 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इसी वजह से हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बीते चार दिन से लगातार बारिश (Rain in Haryana) हो रही है. हरियाणा में तीन अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार 3 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में तेज बारिश भी होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़ें

ये भी पढ़ें-Haryana Monsoon Update: हरियाणा में बारिश से अब तक 6 की मौत, 4 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने यमुना से लगते जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 1 जून से 30 जुलाई सुबह तक 294.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. जो सामान्य बारिश (199.3 मिलीमीटर) से 48 प्रतिशत अधिक है. राज्य के अंबाला और फरीदाबाद को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में आसमान से बरसी 'आफत', भारी बारिश से इन जिलों में अब तक 6 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 20 साल बाद ऐसी आई बारिश, सड़क बही, ढह गए मकान, देखिए वीडियो

Last Updated :Jul 31, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details