हरियाणा

haryana

हरियाणा में लोगों का हुआ बुरा हाल, गुरुग्राम में पारा 45 के पार, जानें कब तक मिलेगी राहत

By

Published : Apr 29, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 4:28 PM IST

हरियाणा में पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के तीखे तेवरों का सामना करना (temperature in haryana) पड़ेगा. हालांकि बीच-बीच में आंधी या अंधड़ चलने की संभावना बन रही है.

haryana weather updates
हरियाणा में लोगों को हुआ बुरा हाल, गुरुग्राम में पारा 45 के पार, जाने कब तक मिलेगी राहत

हिसार:हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्से चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे (haryana weather updates) हैं.अप्रैल में गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है. अप्रैल महीने में ही जून के महीने जैसा अहसास होने लगा है. लोगों का तो गर्मी से बुरा हाल है लेकिन पशुओं को गर्मी का खतरा उनसे भी ज्यादा है. बात करें तापमान की तो इन दिनों तापमान भी 40-45 डिग्री ने नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है. आने वाले दिनों में राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग की तरफ से 30 अप्रैल और 1 मई को हरियाणा में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

दिल्ली से सटे हरियाणा के जिले गुरुग्राम ने गुरूवार को सन 1979 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरुग्राम ने इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 45.6 दर्ज किया जो सामान्य से 6 डिग्री ऊपर है. अप्रैल के महीने में यह 1979 के बाद सबसे अधिक तापमान है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही शुक्रवार के लिए अपने पूवार्नुमान के साथ एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें लगातार गर्मी की लहर/भीषण गर्मी की स्थिति की की चेतावनी दी गई है.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ ने बताया कि एक एंटीसाईक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बनने से गर्म व खुश्क हवाएं आने से हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 2 मई तक खुश्क बने रहने की संभावना है. इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से अधिक बने रहने परन्तु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास या हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान 30 अप्रैल और 1 मई को पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा में लू चलने व कुछ एक स्थानों पर धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है. हरियाणा राज्य में 2 मई के बाद ही मौसम में बदलाव आने की संभावना बन रही है.

दरअसल आईएमडी का कहना है कि 2 मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 2-4 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस वजह से, 3 और 4 मई के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.आईएमडी ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में और अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है और इसके बाद यह समाप्त हो जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 29, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details