हरियाणा

haryana

Haryana Weather Update: इस दिन तक हरियाणा के कई हिस्सों में होगी बारिश

By

Published : Sep 6, 2021, 4:26 PM IST

हरियाणा में पिछले कई दिनों से जगह-जगह बारिश (rain in haryana) हो रही है. वहीं इस बारिश से अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे. मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से हरियाणा में 11 सितंबर तक कई जिलों में बारिश हो सकती है.

Monsoon Rain In Haryana
haryana weather update

हिसार: हरियाणा में आने वाले कुछ दिनों तक मानसून की बारिश (Monsoon Rain In Haryana) होने वाली है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी मानसून की टर्फ रेखा अनूपगढ़, हिसार, दिल्ली, हरदोई, कोरबा, कलिंगपत्नम से दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. जिससे हरियाणा राज्य में 11 सितम्बर तक ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम परिवर्तनशील रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ी है. इसी वजह से हरियाणा राज्य में 30 अगस्त रात्रि से 5 सितम्बर तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पाश्चिमी राजस्थान व साथ लगते पंजाब के पास बने होने से राज्य में मानसून 11 सितम्बर तक सक्रिय बने रहने की संभावना है. इसी वजह से पूरे राज्य में 11 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश : भरभरा कर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, जानें क्या हुआ

हरियाणा में मानसूनी हवाएं अब आखिरी समय में हैं. आमतौर पर 1 सितंबर से मानसूनी हवाएं लौटना शुरू कर देती हैं जिससे बारिश में कमी आने लगती है, लेकिन हरियाणा में अभी भी 11 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिससे दिन व रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट व हवा में नमी की अधिकता बने रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details