हरियाणा

haryana

हरियाणा एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किलो से अधिक हेरोइन बरामद

By

Published : Apr 18, 2020, 11:11 PM IST

हिसार पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

हरियाणा एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
हरियाणा एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

हिसार: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो कार सवार आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 2 किलो हेरोइन बरामद की है.

इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव प्रेमनगर निवासी मंजीत उर्फ कालिया और कंवारी निवासी हाल फ्रेंडस कालोनी, भिवानी संदेश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि आईएमटी थाना रोहतक क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आईएमटी थाना रोहतक में मामला दर्ज कर लिया गया है.

दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आईएमटी रोहतक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मादक पदार्थ तस्करी के इस गिरोह में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details