हरियाणा

haryana

हिसार में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, रेहड़ी चालक को आया गुस्सा, देखिए वीडियो

By

Published : Dec 10, 2022, 11:02 PM IST

हिसार में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस दौरान निगम की टीम ने राजगुरु मार्केट हिसार में नगोरी गेट से सड़क पर लगी रेहडियों और (Street carts removed in Hisar)अन्य सामान को जब्त किया. वहीं एक नाराज रेहड़ी चालक ने अमरूद से भरी रेहड़ी सड़क पर पलट दी. पढ़िए पूरी खबर

municipal-corporation-in-hisar
municipal-corporation-in-hisar

हिसार:हरियाणा में हिसार नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण अभियान चलाया. निगम की टीम ने जब राजगुरु मार्केट, नगोरी गेट से सड़क पर लगी रेहड़ियों और अन्य सामान को (Street carts removed in Hisar) जब्त किया. तब एक नाराज रेहड़ी चालक ने अपनी अमरूद से भरी रेहड़ी पलट दी. दरअसल निगम की टीम (Hisar Municipal Corporation) ने शनिवार शाम करीब 4 बजे जब नगोरी गेट पर सड़क पर लगी रेहड़ियों को हटाना चाहा तो एक रेहड़ी चालक की निगम के स्टॉफ के साथ बहस हो गई. आरोप है कि उसने शराब पी हुई थी और निगम के कर्मचारी को गाली भी निकाली. निगम कर्मचारी उसे अपनी रेहड़ी सड़क से हटाकर आगे ले जाने के लिए कह रहे थे.

लेकिन उसने गुस्से में अमरूद से भरी रेहड़ी ही पलट दी. निगम स्टॉफ ने उसकी इस हरकत को वीडियो में कैप्चर कर लिया. वीडियो में रेहड़ी चालक और कर्मचारियों में बहस हो रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि छोड़ दो इसे. कर्मचारी कह रहे हैं कि रोज-रोज गालियां देता है. रेहड़ी पलटने के बाद चालक कहता है कि अब ले जाओ सामान. इसके बाद कर्मचारी रेहड़ी सीधी करना चाहते हैं तो वह वह भी सीधी नहीं करने देता.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- किसानों की महापंचायत कल, बोले- मांगें नहीं मानी तो 2023 में करेंगे 2020 वाला किसान आंदोलन

सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुए जिसमें कि निगम कर्मचारियों पर रेहड़ी चालक के फ्रूट फेंकने और रेहड़ी पलटने की बात लिखी गई. नगर निगम के तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि रेहड़ीवाला शराब पीए हुए था. हमने उसे रेहड़ी आगे ले जाने के लिए कहा लेकिन उसने (Hisar Municipal Corporation) कर्मचारी को गाली निकाल दी. इसके बाद उसने खुद ही रेहड़ी पलट दी.

ये भी पढ़ें-फेरे से पहले दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, वापस लौटी बारात

ABOUT THE AUTHOR

...view details